ओबामा ने 52 करोड़ में वॉशिंगटन में ख़रीदा घर

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के परिवार ने वॉशिंगटन का वो घर ख़रीद लिया है जिसमें वो किराए पर रह रहे थे.

नौ बेडरूम वाला ये मकान शहर के पॉश इलाक़े कालोरामा में है और इसे 81 लाख डॉलर (क़रीब 52 करोड़ रुपए) में ख़रीदा गया है.

ओबामा की पंद्रह वर्षीय छोटी बेटी साशा के हाई स्कूल पास करने तक ओबामा परिवार वॉशिंगटन में ही रहेगा.

जनवरी में कार्यकाल समाप्त होने के बाद से ही पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा दुनियाभर में घूम रहे हैं.

ओबामा के प्रवक्ता केविन लुइस ने मकान ख़रीदे जाने की पुष्टि करते हुए बताया है कि ओबामा अगले ढाई साल तक वॉशिंगटन में ही रहेंगे, ऐसे में उनके लिए घर ख़रीदना ही सही फ़ैसला था.

अमरीकी खुफ़िया सेवा के एजेंट इस घर की चौबीस घंटे निगरानी करते हैं.

ओबामा परिवार के पास शिकागो में भी एक घर है. उन्होंने ये घर पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के प्रेस सचिव जो लॉकहार्ट से ख़रीदा है.

ओबामा के इस घर के पास ही ऑनलाइन कंपनी अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस का घर भी है. राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका का घर भी ओबामा के घर के पास ही है.

अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन भी कालोरामा इलाक़े में ही रहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)