अमरीका में गूंजा नारा: ट्रंप, रास्ते से हटो

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के 100 दिन पूरे हो रहे हैं और देश में वॉशिंगटन समेत कई शहरों में ट्रंप का विरोध करते सैंकड़ों हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

ये लोग जयवायु परिवर्तन को ले कर रैलियां कर रहे हैं और 'ट्रंप, रास्ते से हटो' नारे लगाते रहे हैं.

वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक रैली में हिस्सा लेने वाले एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "यदि हमने कुछ नहीं किया तो कई चीज़ें दांव पर लगी हैं. हम अधिक वायु प्रदूषण की बात कर रहे हैं और हमारे पानी पानी में आर्सेनिक जैसे तत्व. वो उस हवा और पानी को प्रभावित कर सकते है जिसमें हमारे बच्चे सांस लेते हैं और जो पानी वो पीते हैं "

शिकागो की रैली में हिस्सा ले रहे एक प्रदर्शनकारी का कहना है, "वो वास्तव में इस देश के अधिकांश लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते और ज्यादातर लोग जिनमें विश्वास करते हैं उनकी नीतियां उसके उलट होती हैं.... जैसे समानता, निष्पक्षता, न्याय, नागरिक अधिकार, मानव अधिकार, पर्यावरण अधिकार, पर्यावरण के लिए न्याय ... ये सूची बहुत लंबी है."

बीते महीने डोनल्ड ट्रंप ने ओबामा शासन के समय में जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए जारी की गई नीतियों को खत्म करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे.

ट्रंप ने जयवायु परिवर्तन बारे में कहा था कि यह एक धोखा है.

उनका कहना था कि इससे 'कोयले को ले कर विरोध' और 'नौकरियां खत्म करने वाली नीति' खत्म होंगी. इस नए आदेश के तहत ओबामा की स्वच्छ ऊर्जा योजना को रद्द कर दिया और जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया गया.

ट्रंप ने इस आदेश पर मुहर लगाते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया था.

पर्यावरण सुरक्षा समूहों ने पहले भी ट्रंप की जलवायु परिवर्तन नीति की निंदा की है. वे मानते हैं कि ट्रंप की नीतियों से अमरीका के लोगों के स्वास्थ्य के लिए ख़तरा पैदा हो सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)