उत्तर कोरिया को किनारे करने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाएगा अमरीका

उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाने को अमरीका उस पर कड़े प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है.

उत्तर कोरिया को रोकने के लिए अमरीका कूटनीतिक कदम भी उठाएगा.

कोरिया के मुद्दे पर सीनेटरों को जानकारी दिए जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की नीति की घोषणा की गई.

इससे पहले प्रशांत क्षेत्र में अमरीका के शीर्ष सैन्य कमांडर ने दक्षिण कोरिया में उन्नत मिसाइल रोधी प्रणाली स्थापित किए जाने का बचाव किया था.

प्रशांत क्षेत्र में अमरीका के शीर्ष सैन्य कमांडर का कहना है कि दक्षिण कोरिया में स्थापित उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली उत्तर कोरिया के नेता को किम जोंग उन को "अगर घुटनों पर नहीं तो होश में तो ले ही आएगी."

प्रशांत कमांड के मुखिया एडमिरल हैरी हैरिस ने अमरीकी कांग्रेस ने कहा है कि अमरीका उत्तर कोरिया के मिसाइल ख़तरे से निपटने के लिए सर्वश्रेष्ठ तकनीक के साथ तैयार रहेगा.

अमरीका ने विमानवाहक युद्धपोत के साथ जंगी जहाजों का बेड़ा और परमाणु पनडुब्बी कोरियाई प्रायद्वीप में तैनात की है.

वहीं चीन का तर्क है कि दक्षिण कोरिया में स्थापित की जा रही अमरीका की उन्नत मिसाइल रोधी प्रणाली क्षेत्र में सुरक्षा असंतुलन पैदा करेगी.

उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु परीक्षण करने की आशंकाओं के बीच कोरिया क्षेत्र में तनाव बढ़ता ही जा रहा है.

एडमिरल हैरिस ने अमरीकी कांग्रेस में कहा कि उन्हें लगता है कि उत्तर कोरिया के पास जब भी सैन्य क्षमता होगी, वो अमरीका पर हमला करने की कोशिश करेगा.

उन्होंने सदन की सैन्य सेवा समिति को बताया, "हर नए परीक्षण के साथ किम अपने मक़सद के करीब पहुंच रहे हैं जो कि अमरीकी शहरों पर परमाणु हमले करना है."

उन्होंने कहा, "जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस कह चुके हैं, अमरीका के पास सभी विकल्प खुले हैं."

एडमिरल हैरिस ने ये भी कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रिश्ते उत्साहजनक हैं.

उन्होंने कहा कि नई मिसाइल रोधी प्रणाली चीन के लिए कोई ख़तरा नहीं है.

इसी बीच चीन ने अपनी बढ़ती सैन्य ताक़त का प्रदर्शन करते हुए अपना दूसरा विमानवाहक युद्धपोत सागर में उतार दिया है.

चीन का ये नया जंगी जहाज 2020 तक प्रभावी रूप से चलने लगेगा.

हाल के दिनों में अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच ज़बानी जंग तेज़ हुई है.

अमरीका चीन से अपने सहयोगी उत्तर कोरिया पर काबू करने का आग्रह करता रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ रहे तनाव के मुद्दे पर बुधवार को सीनेटरों को जानकारी देगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)