You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
उत्तर कोरिया 'परमाणु हमले के लिए तैयार'
- Author, जॉन सडवर्थ
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, प्योंगयांग
उत्तर कोरिया ने अमरीका को चेतावनी दी है कि वह इस क्षेत्र में उकसाने वाली कार्रवाई न करे वरना वो 'परमाणु हमले के साथ पलटवार करने के लिए तैयार है.'
उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने संस्थापक किम इल-सुंग की 105वीं वर्षगांठ मनाई. 15 अप्रैल को उत्तर कोरिया राष्ट्रीय दिवस मनाता है.
इस मौके पर राजधानी प्योंगयांग में उत्तर कोरिया ने अपनी सैन्य ताक़त का प्रदर्शन किया. टैंकों और दूसरे रक्षा साजोसामान के साथ सैनिकों ने भव्य परेड निकाली.
परेड में नए अंतरमहाद्वीपीय और पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का भी प्रदर्शन किया गया.
उत्तर कोरिया के सैन्य अधिकारी चोइ रायोंग-हाई ने कहा, "हम जंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. किसी भी परमाणु हमले का जवाब अपनी शैली में देने के लिए हम तैयार हैं."
रायोंग को देश का दूसरा सबसे ताक़तवर अधिकारी माना जाता है.
समारोह के लिए राजधानी प्योंगयांग की सड़कें चमचमा रही थीं.
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने परेड की सलामी ली.
कुल मिलाकर नज़ारा उल्लास का था. प्योंगयांग में छुट्टियों का सा माहौल था.
आम तौर पर दुनिया से कटे रहने वाले उत्तर कोरिया ने विदेशी मीडिया को भी इस समारोह को कवर करने के लिए बुलाया.
उत्तर कोरिया ने पहली बार पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली मिसाइलों का प्रदर्शन भी किया.
ये मिसाइलें परमाणु हथियार ले जा सकती हैं और लंबी दूरी तक मार कर सकती हैं.
समारोह में साफ तौर पर दिखा कि उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम को लेकर कितना गंभीर है.
उसकी कोशिश है कि अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल पर परमाणु बम लगाना है जो दुनिया के किसी कोने में पहुंच सके.
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसने अबतक पांच परमाणु बम परीक्षण और कई मिसाइल परीक्षण किए हैं.
प्योंगयांग का दावा है कि उसने परमाणु बम का ऐसा छोटा आकार बना लिया है जिसे मिसाइलों में फिट किया जा सकता है. हालांकि सबूतों के अभाव में विशेषज्ञों को इस दावे पर भरोसा नहीं है.
अमरीका समेत दुनिया के कई देश उत्तर कोरिया पर परमाणु कार्यक्रम छोड़ने का दबाव बनाते रहे हैं, हालांकि उत्तर कोरिया ने अभी तक इस दबाव की अनदेखी की है.
उत्तर कोरिया के हाल में मिसाइल परीक्षण करने से पूरे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बना हुआ है.
जापान और दक्षिण कोरिया ने इन परीक्षणों पर कड़ी आपत्ति जताई और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आपात बैठक बुलानी पड़ी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)