इवांका ट्रंप: दुनिया की 'सबसे पावरफ़ुल' बेटी

    • Author, वैलेरिया पेरासो
    • पदनाम, बीबीसी डब्लूएस सोशल अफ़ेयर्स रिपोर्टर

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप को व्हाइट हाउस में ऑफ़िस दिया गया है.

वो अपने पिता के काम में हाथ बटाएंगी और उन्हें सलाह देंगी.

पैंतीस काल की इवांका डोनल्ड ट्रंप की आंख और कान की तरह काम करेंगी लेकिन वेस्ट विंग में काम करन के लिए उन्हें कोई पद या वेतन नहीं दिया जाएगा.

पूरी दुनिया में हाई प्रोफ़ाईल बेटियों की सूची में एक सफल बि़ज़नेस वुमन और सेलिब्रिटी के तौर पर इवांका नया नाम है.

दुनिया की प्रभावशाली 'फ़र्स्ट डॉटर्स' पर एक नज़र-

43 साल की मरियम नावज़ शरीफ़ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ की बेटी हैं.

हालांकि वो अपने पारिवारिक समाजसेवी संस्था की ज़िम्मेदारी देख रही थीं लेकिन 2013 में अपने पिता के सफल चुनावी प्रचार में अहम भूमिका निभाई थी.

बीबीसी उर्दू के आसिफ़ फ़ारुक़ी के अनुसार, वो पाकिस्तान की सियासत में बहुत ताक़़तवर होकर उभरी हैं.

वैसे पिछले साल कथित पनामा पेपर्स में उनका नाम भी आया था.

डांसर

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की दो बेटियां हैं. साल 2015 में उनकी सबसे छोटी बेटी यकातेरिना तब सुर्खियों में आईं जब पता चला कि वो मॉस्को में कैटेरिना टिखोनोवा के नाम से वो रह रही हैं.

कथित रूप से उनके पास लाखों डॉलर के विदेशी कांट्रैक्ट हैं और वो पुतिन के अंदरूनी घेरे में सलाहकार के रूप में हैं.

टिखोनोवा रॉक एंड रॉल डांसर भी हैं और 2013 की विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रही थीं.

अफ़्रीका की सबसे धनी

अंगोला के वयोवृद्ध राष्ट्रपति जोस एडुआर्डो डोस सैंटोस की बड़ी बेटी 43 साल की इसाबेल डोस सैंटोस सरकारी तेल कंपनी सोनांगोल की मुखिया हैं और 2013 में फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन ने उन्हें अफ़्रीका की सबसे धनी महिला बताया था.

उनकी कुल संपत्ति 3.2 अरब डॉलर है.

देश के वित्त बाज़ार, टेलीकम्युनिकेशन और डायमंड इंडस्ट्री में उनके खासी साझेदारी है.

अपने पिता की चहेती

तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैयप एर्दोआन की सबसे छोटी बेटी 31 साल की सुमेयी एर्दोआन अपने पिता की चहेती हैं.

ब्रिटेन में शिक्षा पाने वाली सुमेयी अपने पिता की सलाहकार भी रह चुकी हैं और कई राजनयिक दौरों में अपने पिता के साथ रह चुकी हैं.

वो अपने पिता और सरकार की खुली समर्थक रही हैं.

चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़

ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन की 39 साल की बेटी ओज़ोदा रहमोन, क़ानून की विद्यार्थी रही हैं और 2009 में उन्हें उप विदेश मंत्री बनाया गया.

पिछले साल उनके पिता ने उन्हें राष्ट्रपति प्रशासन का मुखिया बना दिया. वो सीनेट की सदस्य भी हैं.

राउल कास्त्रो की बेटी

क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो की बेटी मैरियेला कास्त्रो संसद की सदस्य हैं और लैंगिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की जानी मानी कार्यकर्ता हैं.

वो सरकारी संस्था नेशनल सेंटर फॉर सेक्स एजुकेशन की मुखिया भी हैं और एड्स रोकने और समलैंगिक अधिकारों से संबंधित नीतियां बनवाने में अग्रणी भूमिका अदा की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)