समुद्र किनारे व्हेल मरने क्यों आती हैं

न्यूज़ीलैंड में भटककर एक समुद्रतट पर चली आईं सैकड़ों व्हेलों की मौत हो गई है.

सैकड़ों और व्हेलों को बचाने की कोशिश की जा रही है मगर बचावकर्मियों का कहना है कि उनकी हालत अच्छी नहीं है.

समझा जाता है कि गुरुवार रात को 400 से भी ज़्यादा व्हेल न्यूज़ीलैंड में साउथ आइलैंड टापू के फ़ेयरवेल स्पिट तट पर चली आईं.

पहले भी हो चुका है ऐसा

इनमें से लगभग 300 की मौत हो चुकी है.

बाक़ी व्हेलों को बचाने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोग और बचावकर्मी प्रयास कर रहे हैं.

इस इलाक़े में पहले भी व्हेलों के भटककर मारे जाने की घटनाएँ होती रही हैं मगर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में व्हेलों की मौत हुई है.

2015 की फ़रवरी में भी ऐसा हुआ था जब 200 व्हेलें भटक गई थीं और उनमें लगभग आधी मारी गईं.

कारण पता नहीं

वैज्ञानिक अब तक नहीं समझ पाए हैं कि ये व्हेल क्यों तट पर आ जाती हैं मगर समझा जाता है कि ऐसा उनके बीमार या घायल होने के कारण हो जाता होगा.

कई बार ऐसा होता है कि कोई एक व्हेल किनारे पर चली आती है, और फिर तकलीफ़ में दूसरी व्हेलों के पास संकेत भेजती है, इसे पाकर दूसरी व्हेलें भी आने लगती हैं और ऐसे में वो भी फँसती जाती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)