|
अजित सिंह से नाराज़ मुस्लिम मतदाता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लोक सभा चुनावों में राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के सहारे चुनाव मैदान में हैं. लेकिन पारंपरिक रूप से उनका मतदाता जाट और मुसलमान रहा है. उनके इस गठबंधन को लेकर मुस्लिम मतदाताओं में भारी नाराज़गी है. लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र बागपत में राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता नवाब कोकब हमीद उन्हें इस बार मुस्लिम मतदाताओं की नाराज़गी से बचा ले जाते नज़र आ रहे हैं. बागपत के डॉक्टर नईम अख्तर कासमी कहते हैं कि नवाब साहब के कहने पर अजित सिंह को मुसलमान आँख बंद कर वोट देता आया है. डॉक्टर कासमी कहते हैं,’’ भाजपा से अजित सिंह के गठजोड़ से मुस्लिम तबका गमज़दा है, उसे इस बात को लेकर बेहद अफ़सोस है.’’ वो कहते हैं,’’ मुसलमान और जाट मतदाता अजित सिंह को कामयाब बनाता आया है इसलिए उन्हें थोड़ा मुसलमानों का ख्याल तो रखना ही चाहिए था.’’ नाराज़गी बागपत के नायब इमाम सख़्त लहज़े में कहते हैं,"अजित सिंह को जितना भी वोट जाएगा वो सीधे भाजपा के पास पहुँच रहा है. एक तरह से अजित सिंह को वोट देकर हम आडवाणी को वज़ीरे आजम बनाने में मदद करेंगे.’’ अजित सिंह के भाजपा के साथ गठजोड़ का असर ये हुआ है कि उनके चुनाव क्षेत्र का मुस्लिम मतदाता उदासीन हो गया है और यदि मतदान कम हुआ तो नुक़सान अजित सिंह को उठाना पड़ सकता है. दूसरी ओर भाजपा के साथ गठजोड़ का उनके बेटे जयंत चौधरी को मथुरा संसदीय सीट पर फायदा होता नज़र आ रहा है. इस गठजोड़ के कारण जयंत चौधरी को शहरी मतदाताओं का वोट मिलने की संभावना है. हालांकि अजित सिंह तो जीत जाएँगे लेकिन भाजपा के साथ गठजोड़ का नुक़सान रालोद की महत्वपूर्ण नेता माने जानेवाली अनुराधा चौधरी को उठाना पड़ सकता है, मुजफ़्फ़रनगर से उनके पिछड़ने की ख़बरें हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें वामदलों से गठबंधन का संकेत02 मई, 2009 | चुनाव 2009 उत्तर प्रदेश से चुनावी डायरी..02 मई, 2009 | चुनाव 2009 'बाबरी मुद्दे पर भाजपा के धोखे में आ गया'02 मई, 2009 | चुनाव 2009 'बसपा और सपा से तालमेल नहीं होगा'02 मई, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||