|
चुनाव आयोग करेगा प्रशासनिक जांच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय चुनाव आयोग ने जौनपुर में लोकसभा चुनाव में खड़े एक उम्मीदवार की मौत के मामले की प्रशासनिक जांच के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है. वाराणसी के पास जौनपुर से चुनाव लड़ रहे इंडियन जस्टिस पार्टी के उम्मीदवार बहादुर सोनकर की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली थी. इस घटना के बाद इंडियन जस्टिस पार्टी और मृतक के परिवारजनों ने स्थानीय पुलिस और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धनंजय सिंह पर सोनकर की हत्या का आरोप लगाया था. सोनकर ने पूर्व में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जान को ख़तरा है और उन्हें धमकियां मिल रही हैं इसलिए उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. सोनकर ने पत्र में साफ लिखा था कि विरोधी उम्मीदवार ने उन्हें चुनाव से हटने के लिए कहा है और जान से मारने की धमकी दी है. धनंजय सिंह के ख़िलाफ़ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज़ कर लिया है लेकिन उनके ख़िलाफ़ पहले से कई और मामले लंबित हैं. मृतक के परिवार ने स्थानीय पुलिस के कई लोगों पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है धनंजय सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है और पुलिस का कहना है कि सोनकर ने आत्महत्या की है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि आयोग दोनों अधिकारियों की जांच रिपोर्ट पर आवश्यक कदम उठाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग स्थानीय अधिकारियों की जांच से संतुष्ट नहीं है और इसलिए आयोग ने अपने अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें उम्मीदवार की हत्या से जौनपुर में तनाव13 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||