You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी बोले, कोरोना काल में भी भारत में 20 अरब डॉलर का विदेशी निवेश
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'इंडिया आइडियाज़ समिट' को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज भारत के प्रति पूरी दुनिया आशावादी है और ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत खुलेपन, अवसरों और प्रौद्योगिकियों का एक आदर्श मिश्रण प्रदान करता है.'
ऑनलाइन संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "सब इस बात से सहमत हैं कि विश्व को बेहतर भविष्य की आवश्यकता है. हम सभी को सामूहिक रूप से भविष्य को आकार देना है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि भविष्य के लिए हमारा दृष्टिकोण मुख्य रूप से अधिक मानव-केंद्रित होना चाहिए. साथ ही ग्रोथ के एजेंडा में ग़रीबों और वंचितों के लिए जगह होनी चाहिए."
पीएम मोदी ने कहा, "भारत स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश करने के लिए अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आमंत्रित करता है. भारत में हेल्थ केयर सेक्टर हर साल 22 प्रतिशत से भी अधिक तेज़ी से बढ़ रहा है. हमारी कंपनियाँ चिकित्सा-प्रौद्योगिकी, टेलीमेडिसिन और डाइग्नोसिस में भी प्रगति कर रही हैं."
प्रधानमंत्री ने निवेशकों को रक्षा, नागरिक उड्डयन और ऊर्जी क्षेत्र में भी निवेश करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि 'हम डिफ़ेंस क्षेत्र में निवेश के लिए एफ़डीआई कैप को 74% तक बढ़ा रहे हैं.'
पीएम मोदी ने कहा कि "2019-20 में भारत में एफ़डीआई प्रवाह 74 अरब अमरीकी डॉलर था. यह पिछले वर्ष से 20% ज़्यादा रहा. अप्रैल और जुलाई के बीच भारत ने 20 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक का विदेशी निवेश आकर्षित किया है."
उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक सुधार योग्य बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किये हैं.
उन्होंने दावा किया कि इन सुधारों की वजह से ही प्रतिस्पर्धा, पारदर्शिता, डिजिटाइज़ेशन, इनोवेशन और पॉलिसी स्तर पर स्थिरता बढ़ी है.
अपने भाषण में उन्होंने कृषि से संबंधित सुधारों का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किये हैं.
मोदी ने कहा कि 'भारत में इन्फ़्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशक आमंत्रित हैं. भारत में अब तक का सबसे बड़ा इन्फ़्रास्ट्रक्चर निर्माण चल रहा है.'
उन्होंने कहा कि 'निवेशक फ़ाइनेंस और बीमा सेक्टर में आकर निवेश करें. इंश्योरेंस सेक्टर में हमने 100 फ़ीसदी एफ़डीआई को मंज़ूरी दी है.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)