सुशांत सिंह राजपूत: बॉलीवुड में दुश्मनी के कारण डिप्रेशन? मुंबई पुलिस करेगी जांच- आज की बड़ी ख़बरें

"अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कहती है कि उन्होंने फाँसी लगाकर आत्महत्या की थी. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के कारण क्लीनिकल डिप्रेशन का शिकार हुए थे. मुंबई पुलिस उनकी मौत के इस पहलू की भी जांच करेगी."

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार रात एक वीडियो ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो में कहा, "ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि सुशांत ने फ़िल्म इंडस्ट्री में बिज़नस राइवलरी के कारण आत्महत्या की. पुलिस इस एंगल की भी जांच करेगी."

कंगना रनौत समेत कुछ बॉलीवुड के कुछ कलाकारों का आरोप है सुशांत बॉलीवुड में व्याप्त 'नेपोटिज़्म' (भाई-भतीजावाद) के शिकार हुई थे और किसी ने उनकी परवाह नहीं की.

हेयरस्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने भी कहा है कि सुशांत कुछ समस्याओं से जूझ रहे थे.

सपना ने लिखा है, ''यह कोई छुपी हुई बात नहीं है कि सुशांत पिछले कुछ सालों से मुश्किल दौर से गुज़र रहे थे. किसी ने सुशांत का साथ नहीं दिया. मदद के लिए कोई सामने नहीं आया. आज हर कोई ट्वीट कर दुख जता रहा है जिससे पता चलता है कि इंडस्ट्री कितनी खोखली है. यहाँ कोई भी आपका दोस्त नहीं है.''

'काइ पो चे', 'धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'पीके', 'ब्योमकेश बख़्शी' और 'छिछोरे' जैसी लोकप्रिय फ़िल्मों में काम करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने बाद में इस बात की पुष्टि की थी कि 34 वर्षीय अभिनेता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

पुलिस का कहना है कि सुशांत क्लीनिकल ड्रिपेशन से जूझ रहे थे और इससे उबरने के लिए वो डॉक्टर की मदद भी ले रहे थे.

बिहार के पटना से ताल्लुक रखने वाले सुशांत टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से मशहूर हुए थे और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी. सुशांत की आत्महत्या से भारत में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जुड़ी बहस भी तेज़ हो गई है.

(आत्महत्या एक गंभीर सामाजिक-मनोवैज्ञानिक समस्या है जिसे टाला जा सकता है. इसके लिए मनोचिकित्सक की मदद लेनी चाहिए.)

पाकिस्तान: भारतीय उच्चायोग के अधिकारी रिहा

भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारी इस्लामाबाद पुलिस की हिरासत से रिहा कर दिए गए हैं.

इस्लामाबाद स्थि बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री के अनुसार इस्लामाबाद के सचिवालाय पुलिस स्टेशन ने भारतीय उच्चायोग के दो अधिकारियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी.

इस्लामाबाद पुलिस के अनुसार हिरासत में लिए गए दो भारतीय अधिकारियों में से एक के पास कथित तौर पर फ़ेक पाकिस्तानी करेंसी पाई गई थी और इसलिए उन पर फ़ेक करेंसी रखने का मामला दर्ज किया गया था.

भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी सरकारी सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में ये कर्मचारी वापस आ गए हैं.

इससे पहले पाकिस्तान में मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार पता चला था कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारी इस्लामाबाद पुलिस की हिरासत में हैं.

इन दो अधिकारियों का सोमवार सुबह आठ बजे से पता नहीं चल रहा था.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों को तलब करके इन कर्मचारियों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.

लेकिन एएनआई और समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी सूत्रों के हवाले से ख़बर दी थी. भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ़ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

उधर पाकिस्तान में भी कोई आधिकारिक रूप से बात करने को तैयार नहीं था.

बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री के अनुसार भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने अपने दो साथियों के लापता होने की तो बात कही थी लेकिन इस बारे में और कोई जानकारी नहीं दी.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भी कोई बयान नहीं जारी किया था.

इस्लामाबाद पुलिस के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया में ख़बर चल रही थी कि, "भारतीय दूतावास के दो अधिकारी काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार (जिसका नंबर क्यूएल- 104) को लापरवाही से चला रहे थे और इस्लामाबाद की सड़क पर उन्होंने एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों अधिकारी हादसे की जगह से भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने दोनों अधिकारियों को पकड़कर इस्लामाबाद पुलिस के हवाले कर दिया."

कुछ सप्ताह पहले भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों पर जासूसी करने का आरोप लगाकर उन्हें पाकिस्तान वापस भेज दिया था.

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

लखनऊ स्थित बीबीसी सहयोगी समीरात्मज मिश्र के अनुसार लालजी टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

दिग्विजय सिंह पर मुक़दमा दर्ज

मध्यप्रदेश में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह पर मुक़दमा दर्ज करवाया है. बीजेपी के अनुसार दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में एक वीडियो ट्वीट किया था जो कि उनके अनुसार एडिट करके ट्वीट किया गया था और वो काफ़ी आपत्तिजनक था.

बाद में हालांकि दिग्विजय सिंह ने वो ट्वीट डिलीट कर दिया था, लेकिन इस बीच 11 लोगों ने उस वीडियो को री-ट्वीट कर दिया था. मध्यप्रदेश की बीजेपी ने उन 11 लोगों पर भी एफ़आईआर दर्ज करवाई है.

ट्विटर ने भी उस वीडियो को डिलीट कर दिया है.

कोरोना: सर्वदलीय बैठक में ज़्यादा से ज़्यादा टेस्ट की उठी मांग

दिल्ली की स्थिति पर हुई सर्वदलीय बैठक में ज़्यादा से ज़्यादा टेस्टिंग की मांग उठाई गई. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की.

इस बैठक में अमित शाह और दिल्ली के लेफ़्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने सभी पार्टियों को आश्वासन दिया कि दिल्ली में सभी लोगों का टेस्ट कराया जाएगा.

इस बैठक में दिल्ली के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा के इलाक़ों की स्थिति पर भी चर्चा हुई.

इस बैठक में आम आदमी पार्टी के अलावा भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी हिस्सा लिया.

कांग्रेस ने मांग की कि दिल्ली में सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाए, साथ ही कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के परिवार और कंटेनमेंट ज़ोन में रहने वाले हर परिवार को 10 हज़ार रुपए की सहायता दी जाए.

कांग्रेस ने ये भी मांग की कि चौथे वर्ष में पढ़ रहे मेडिकल छात्रों को नॉन-परमानेंट रेज़िडेंट डॉक्टर्स की तरह इस्तेमाल किया जाए.

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लेफ़्टिनेंट गवर्नर के साथ बातचीत में हुए फ़ैसलों की जानकारी भी पार्टियों के प्रतिनिधियों को दी.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्त ने इस बैठक के बाद कहा कि अमित शाह ने भरोसा दिलाया है कि 20 जून तक दिल्ली सरकार प्रतिदिन 18 हज़ार टेस्ट करेगी.

अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की थी जिसके बाद उन्होंने राजधानी में महामारी की रोकथाम के लिए कई उपायों की घोषणा की.

उन्होंने दिल्ली की तीन नगरपालिकाओं के मेयरों और कमिश्नरों के साथ भी महामारी को रोकने के उपायों पर चर्चा की.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार 2,000 से ज़्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है.

दिल्ली में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 41,182 हो गई है और अब तक 1,327 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

भारत-नेपाल के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता- राजनाथ सिंह

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा है कि भारत और नेपाल के आपसी संबंध कभी टूट नहीं हो सकते.

राजनाथ सिंह उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के बीजेपी नेताओं को वर्चु्अल रैली के ज़रिए संबोधित कर रहे थे. राजनाथ सिंह का ये बयान नेपाल की संसद में नए नक्शे की पारित होने के बाद आया.

नेपाल की संसद ने लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी जैसे इलाक़ों को अपने इलाक़े के तौर पर दिखाया है, जिसका भारत हमेशा विरोध करता आया है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी संबंध बेहद मज़बूत हैं.

उन्होंने कहा, "दोनों देशों के बीच भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक ही नहीं बल्कि अध्यात्मिक संबंध रहे हैं. हम लोग बाबा पशुपतिनाथ को कैसे भूल सकते हैं? हम बाबा अमरनाथ, सोमनाथ और काशी विश्वनाथ को कैसे अलग कर सकते हैं."

राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि 'दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी का संबंध है जिसे दुनिया की कोई ताक़त नहीं तोड़ सकती है.'

हालांकि दोनों देशों के बीच मौजूदा विवाद पर राजनाथ सिंह ने कहा कि 'नेपाल की तरफ़ कुछ कंफ्यूजन उत्पन्न हो गया है, जिसे बातचीत के ज़रिए सुलझा लिया जाएगा.'

इस रैली में राजनाथ सिंह ने कोविड-19 महामारी को लेकर मोदी सरकार की ओर से किए जा रहे कामों के बारे में बीजेपी नेताओं को जानकारी दी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)