डोनल्ड ट्रंप 24 फ़रवरी को भारत आएंगे - पाँच बड़ी ख़बरें

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इसी महीने भारत यात्रा पर आने वाले हैं. प्रेस सचिव की ओर से जारी बयान के अनुसार, ट्रंप 24-25 फ़रवरी को भारत में होंगे.

अमरीकी राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी होंगी. भारत यात्रा के दौरान ट्रंप दिल्ली और अहमदाबाद का दौरा करेंगे.

अमरीकी सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीते सप्ताहांत राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच फ़ोन पर बात हुई.

इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमरीका की जनता के बीच मज़बूत रिश्ते को उभारते हुए दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर सहमति जताई.

मोदी की शिनपिंग को लिखी चिट्ठी से ख़ुश हुआ चीन

चीन ने कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भेजी गई चिट्ठी की तारीफ़ की है.

चीन ने कहा है कि इससे भारत और चीन की दोस्ती पूरी तरह प्रदर्शित होती है. शी जिनपिंग को लिखे ख़त में मोदी ने वुहान से भारतीयों को निकालने के दौरान चीनी प्रशासन के सहयोग के लिए शुक्रिया कहा था और वायरस के कारण हो रहे नुक़सान को लेकर संवेदना जताई थी.

भारत के प्रधानमंत्री ने हालात से निपटने के लिए अपनी ओर से चीन की मदद करने की भी पेशकश की थी.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, "इस कोरोना वायरस से निपटने में चीन का समर्थन करने की भारत की पेशकश का हम सम्मान करते हैं और शुक्रिया कहते हैं. भारत का सद्भावना भरा काम उसकी चीन से दोस्ती को दिखाता है."

शुआंग ने एक ऑनलाइन ब्रीफ़िंग के दौरान मोदी के ख़त को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बातें कहीं.

गगनयान के अंतरिक्ष यात्रियों की ट्रेनिंग शुरू

भारत के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन 'गगनयान' के यात्रियों ने की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. ये चारों भारतीय एयरफ़ोर्स के पायलट हैं और रूस में ट्रेनिंग ले रहे हैं.

ये चारों पायलट शुक्रवार को रूप के लिए रवाना हुए थे. स्क्रीनिंग के ज़रिये चुने गए इन पायलटों को गैगरिन रिसर्च एंड कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर (GCTC) में प्रशिक्षण लेना है.

सोमवार को रूसी एजेंसी ग्लावकॉसमॉस की ओर से बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया, "GCTC ने भारतीयों के लिए ट्रेनिंग का कार्यक्रम शुरू कर दिया है.ग्लावकॉसमॉस और इसरो के ह्यूमन स्पेसफ़्लाइट सेंटर के बीच हुए अनुबंध के तहत ऐसा किया जा रहा है."

यहां इन पायलटों को शारीरिक अभ्यास करने के साथ बायोमेडिकल ट्रेनिंग भी लेनी होगी. वे ज़ीरो ग्रैविटी यानी अंतरिक्ष में भारहीनता का भी अनुभव करेंगे.

भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान का इरादा अंतरिक्षयात्रियों को स्पेस में भेजकर वापस लाना है. इसे 2022 तक लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है.

चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में मुफ़्त बिजली

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने सोमवार को बजट पेश किया जिसमें मुफ़्त बिजली देने की घोषणा की गई है.

राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इस बार तृणमूल कांग्रेस सरकार ने जो बजट पेश किया है, विपक्ष उसे लोकलुभावन क़रार दे रहा है.

पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा अन्य कई घोषणाओं के साथ ममता सरकार ने प्रत्येक तिमाही 75 यूनिट तक बिजली ख़र्च करने वालों के बिल माफ़ करने की घोषणा की है.

यह आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ममता सरकार का आख़िरी पूर्ण बजट है. इस बार 2,55,677 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है जिसमें मात्र आठ करोड़ रुपये का घाटा दिखाया गया है.

सात सवालों से तय होंगे आस्था से जुड़े क़ानूनी पहलू

सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार और विभिन्न धार्मिक पंथों के अधिकारों को तय करने के लिए सात सवालों को आधार बनाने का फ़ैसला किया है.

चीफ़ जस्टिस एस.ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय पीठ ने सोमवार को संविधान के तहत धार्मिक स्वतंत्रता और आस्था से संबंधित मुद्दों से जुड़े सात सवाल तैयार किए.

इन सवालों के आधार पर 17 फ़रवरी से हर रोज़ सुनवाई होगी. यह सुनवाई दस दिनों तक चलेगी. कोर्ट ने कहा कि उसकी पाँच सदस्यों वाली बेंच सबरीमाला मामले में पुनर्विचार के सीमित अधिकार का इस्तेमाल करने के दौरान क़ानूनी सवालों को बड़ी बेंच को सौंप सकती है.

साल 2018 में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर दिए गए फ़ैसले पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर विचार करते हुए पिछले साल 14 नवंबर को पाँच सदस्यों वाली बेंच ने अन्य धर्मों की कुछ परंपराओं को भी शामिल कर लिया था.

बेंच का कहना था कि सबरीमाला मंदिर की तरह ही मुस्लिम महिलाओं के दरगाह व मस्जिदों में प्रवेश, वोहरा समुदाय में महिलाओं में 'ख़तना' की परंपरा और ग़ैर-पारसी युवक से शादी करने वाली पारसी महिलाओं को पारसी मंदिर में प्रवेश न करने देने जैसे मामलों का निपटारा भी ज़रूरी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)