You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
साइना नेहवाल बीजेपी में शामिल - आज की बड़ी ख़बरें
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.
साइना ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय जाकर पार्टी की सदस्यता हासिल की.
सदस्यता लेने के बाद साइना ने कहा, "मेरे लिए ये सब नया है, पर मुझे काफ़ी हद तक अच्छा लगता है राजनीति की जानकारी रखना और उसपर नज़र रखना...तो मुझे अच्छा लग रहा है कि मैं एक ऐसी पार्टी से जुड़ रही हूँ जो हमारे देश के लिए काफ़ी अच्छा कर रही है और मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है नरेंद्र सर से."
29 वर्षीया साइना लंबे समय तक दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं.
उन्होंने अब तक 24 बड़े अंतरराष्ट्रीय ख़िताब जीते हैं जिनमें 2012 के लंदन ओलंपिक का कांस्य पदक भी शामिल है.
साइना ने 2018 में हैदराबाद में बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप से शादी की थी.
निर्भया मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने दोषी की याचिका ठुकराई
सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी ठहराए गए मुकेश की याचिका ठुकरा दी है.
मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके अपनी दया याचिका ख़ारिज करने के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निर्णय को चुनौती दी थी.
राष्ट्रपति कोविंद ने मुकेश की दया याचिका को चार दिनों के भीतर ही ख़ारिज कर दिया था.
मुकेश की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुईं उनकी वकील अंजना प्रकाश ने तीन जजों की बेंच के सामने दलील दी थी कि सरकार ने राष्ट्रपति के सामने इस मामले के सभी पक्ष पेश नहीं किए जिससे राष्ट्रपति कोविंद उचित ढंग से निर्णय नहीं ले पाए.
CAA पर केरल के गवर्नर का विधानसभा में घेराव
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और एनआरसी के ख़िलाफ़ चल रहे प्रदर्शनों के बीच बुधवार को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट (यूडीएफ़) के विधायकों ने केरल विधानसभा में गवर्नर आरिफ़ मोहम्मद ख़ान का घेराव किया.
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायकों ने 'राज्यपाल वापस जाओ' के नारे लगाते हुए पोस्टर भी दिखाए.
इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी गवर्नर आरिफ़ मोहम्मद ख़ान के साथ थे.
देखा गया कि गवर्नर आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने प्रदर्शनकारियों को इसी बीच शुक्रिया कहा और अपनी कुर्सी तक पहुँचे.
इसके बाद उन्होंने कहा कि 'वे सीएए के विरोध में केरल विधानसभा द्वारा पास किये गए प्रस्ताव को पढ़ेंगे ज़रूर, पर ये उनके विचार नहीं हैं'.
आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने कहा, "मैं जो पैरा पढ़कर सुना रहा हूँ, वो मुख्यमंत्री के आवेदन पर है. ये मेरे विचार नहीं हैं. ये केरल सरकार के विचार हैं."
केरल विधानसभा में गवर्नर के संदेश के दौरान CAA और NRC का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ़्रंट (यूडीएफ़) के विधायक सदन से बाहर चले गए.
बीते कुछ हफ़्तों से केरल सरकार और राज्य के गवर्नर के बीच सीएए को लेकर खींचतान चल रही थी.
ख़ान ने हाल ही में केरल सरकार द्वारा सीएए विरोधी प्रस्ताव पास किये जाने की आलोचना की थी.
इससे पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर यह कहते हुए दबाव बनाने की कोशिश की थी कि 'केरल के मुख्यमंत्री सीएए पर अपना नज़रिया स्पष्ट नहीं कर रहे हैं और उनकी गतिविधियों को देखकर लगता है कि वे खुफ़िया तरीक़े से केंद्र सरकार के साथ हैं'.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)