You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोनिया गांधी ने लोगों से पूछा- मोदी सरकार के इन कामों की जांच होनी चाहिए या नहीं
दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार की आर्थिक मोर्चे पर नाकामियों को लेकर बुलाई गई रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और सवाल भी पूछे.
सोनिया ने कहा कि काम धंधा नहीं चलने की वजह से वे बैंक का कर्ज़ समय पर नहीं दे पा रहे हैं. पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की ख़बरें आ रही हैं.
पूरा देश पूछ रहा है सबका साथ, सबका विकास कहाँ है. अर्थव्यवस्था इस तरह क्यों तबाह हो गई. रोजगार कहां चले गए.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सवाल पूछे.
- इस बात की जाँच होनी चाहिए या नहीं, कि जिस काले धन को बाहर निकालने के लिए नोटबंदी की थी, वो काला धन बाहर क्यों नहीं आया. वो काला धन किसके पास है.
- इस बात की जाँच होनी चाहिए या नहीं, कि आधी रात को धूमधाम से जो स्थिति लागू की गई थी, उसके बाद मोदी सरकार का खजाना क्यों खाली हो गया.
- इस बात की जाँच होनी चाहिए या नहीं कि आरबीआई की जेब काटकर जो लाखों करोड़ रुपये मोदी सरकार ने ले लिए, वे कहाँ हैं
- इस बात की जाँच होनी चाहिए या नहीं कि हमारी नवरत्न कंपनियां क्यों बेची जा रही हैं और किन्हें बेची जा रही हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी-शाह जो नागरिकता संशोधन विधेयक लाए हैं, वो भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा.
'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं'
इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में सरकार की आर्थिक नीतिओं के विरोध में बुलाई गई एक रैली में अपने 'रेप इन इंडिया' वाले बयान का ज़िक्र करते हुए फिर कहा है कि वो अपने बयान के लिए माफ़ी नहीं माँगेंगे.
उन्होंने रामलीला मैदान में कहा,"मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है. मेरा नाम राहुल गांधी है. मैं सच्चाई के लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा. मर जाऊंगा लेकिन माफ़ी नहीं माँगूंगा."
उन्होंने कहा, "माफ़ी प्रधानमंत्री और उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी है. पहले अर्थव्यवस्था हमारी शक्ति थी...है नहीं थी. पहले 9 फ़ीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट थी और आज प्याज़ पकड़े हुए हैं."
राहुल गांधी ने कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर तेज़ हमले किए.
उन्होंने कहा," हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी ने अकेले नष्ट कर दी. काले धन का ख़ात्मे का हवाला देकर, आपसे झूठ बोलकर नोटबंदी की. उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी)."
राहुल गांधी ने साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के दम पर मीडिया में छाए रहते हैं.
उन्होंने कहा,"टीवी पर कोई एक 30 सेकेंड का विज्ञापन आता है, वो लाखों का आता है. नरेंद्र मोदी टीवी पर दिनभर दिखते हैं रोज़. इसका पैसा कौन दे रहा है? इसका पैसा वो लोग दे रहे हैं जिनको नरेंद्र मोदी आपका पैसा छीनकर दे रहे हैं."
'रेप इन इंडिया' पर विवाद
शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान की संसद से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा हुई थी.
राहुल गांधी ने झारखंड की चुनावी रैली में कहा था, ''नरेंद्र मोदी ने कहा था- मेक इन इंडिया. अब आप जहां भी देखो. अब मेक इन इंडिया नहीं...रेप इन इंडिया है.''
उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी समेत कई बीजेपी सांसदों ने संसद में इस बयान पर कड़ा विरोध जताया.
स्मृति इरानी ने लोकसभा में कहा, ''ये पहली बार हुआ है, जब गांधी परिवार का बेटा ये कहता है कि आओ हिंदुस्तान में रेप करो. राहुल गांधी इस सदन के नेता हैं. क्या राहुल गांधी ये कहना चाहते हैं कि हिंदुस्तान का हर व्यक्ति रेप करना चाहता है?''
इसके बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर सफ़ाई दिया और पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया जिसमें मोदी दिल्ली को 'रेप कैपिटल' बता रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)