हैदराबाद कथित एनकाउंटर पर चीफ़ जस्टिस ने कहा, 'न्याय कभी भी तुरंत नहीं हो सकता': पांच बड़ी ख़बरें

भारत के मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे ने कहा है कि न्याय कभी बदला लेने में तब्दील नहीं होना चाहिए, अगर यह बदला लेने में तब्दील हो जाए, तो न्याय अपना चरित्र खो देता है.

चीफ़ जस्टिस ने यह बात हैदराबाद में एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर हत्या मामले में अभियुक्त बनाए गए चार युवकों के कथित पुलिस एनकाउंटर के संदर्भ में कही.

राजस्थान के जोधपुर में हाईकोर्ट के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ''हाल में हुई कुछ घटनाओं के बाद यह चर्चा फिर ज़ोर पकड़ने लगी है कि न्याय में देरी नहीं होनी चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि न्याय कभी भी तुरंत दिया जा सकता है. न्याय को कभी भी बदले का रूप धारण नहीं करना चाहिए.''

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के मन में न्यायालय की जो छवि बनी हुई है उसे बदलने की भी ज़रूरत है.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद थे. उन्होंने देश की न्याय प्रणाली पर चिंता जताई और कहा कि न्याय प्रक्रिया ग़रीब की पहुंच से दूर हो गई है.

तेलंगाना के मंत्री बोले, ग़लती करोगे तो एनकाउंटर होगा

तेलंगाना के एक मंत्री ने हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर हत्या मामले में अभियुक्त बनाए गए आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में हुई मौत को सही ठहराया है.

तेलंगाना के पशुपालन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने कहा कि जो कोई भी क्रूर तरह से अपराध करता है वह इस तरह के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बारे में सोच सकता है.

उन्होंने कहा, 'यह एक संदेश है. अगर आपका आचरण ग़लत है, तो आप किसी भी अदालती मुक़दमे, जेल की सज़ा या बाद की ज़मानत का लाभ नहीं ले सकेंगे. अब ऐसा कुछ भी नहीं होगा. इसके ज़रिए, हमने एक संदेश भेजा है कि अगर आप कुछ ऐसा करते हैं जो बहुत ग़लत और क्रूर है, तो एनकाउंटर होगा.''

तलसानी श्रीनिवास यादव ने एक स्थानीय टेलीविजन चैनल के साथ साक्षात्कार में ये बातें कहीं.

वरिष्ठ मंत्री ने कहा, "यह एक बहुत ही मजबूत संदेश है जिसे हमने भेजा है. यह एक आदर्श है जिसे हमने देश के लिए निर्धारित किया है. हम न केवल अपनी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से, बल्कि क़ानून-व्यवस्था के मुद्दों से निपटने के माध्यम से भी एक मॉडल स्थापित कर रहे हैं."

'नागरिकता बिल को रोकना, आज़ादी की दूसरी लड़ाई'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन बिल को रोकना उनके लिए आज़ादी की दूसरी लड़ाई के समान है.

हाल में पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने जीत दर्ज की है. इस जीत से उत्साहित ममता बनर्जी अब 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी पर ज़ोर दे रही हैं.

उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. कोलकाता में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार सभी शरणार्थियों को इसमें शामिल करती तो वो भी इस बिल का समर्थन करतीं.

ममता बनर्जी ने कहा, ''हम आज़ादी की पहली लड़ाई में हिस्सा नहीं ले सके थे लेकिन हम दूसरे स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा ज़रूर बनेंगे और एनआरसी और नागरिकता बिल का विरोध करेंगे.''

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच दूसरा टी20 मैच

भारत और वेस्ट इंडीज़ की बीच जारी तीन टी20 मैचों की सिरीज़ का दूसरा मुक़ाबला रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत ने पहले मैच में मेहमान टीम को छह विकेट से मात दी थी. उस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी.

भारत ने वेस्टइंडीज की तरफ से मिले 208 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था. यह टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है.

रविवार को होने वाले मैच में भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है. वेस्ट इंडीज़ की टीम मौजूदा टी20 चैंपियन है जबकि भारत अपने घर में काफी मज़बूत है.

इराक़ के सबसे ताक़तवर मौलवी के घर पर ड्रोन से हमला

इराक के सबसे ताक़तवर मौलवी मुक्तदा अल सदर के नज़दीकी सूत्रों ने कहा कि नज़फ़ शहर में उनके घर पर ड्रोन से मिसाइल हमला किया गया है.

ड्रोन से होने वाले इस हमले के पीछे किसका हाथ हो सकता है, इसका पता नहीं चला है. हालांकि हमले में मुक्तदा अल सदर को कोई नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि माना जा रहा है कि हमले के वक़्त वे पड़ोसी मुल्क ईरान में थे.

यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब इलाके में तनाव बढ़ा हुआ है. बीते शुक्रवार को अज्ञात बंदूक़धारियों ने बगदाद में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया था. उस घटना में कम से कम 19 लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)