You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कश्मीर पर भारत के साथ आया मालदीव- पाँच बड़ी ख़बरें
57 सदस्य देशों वाला इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन कोऑपरेशन ने एक बयान जारी कर जम्मू-कश्मीर जारी पाबंदियों को लेकर भारत की आलोचना की थी.
अब मालदीव की संसद के स्पीकर और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद ने आईओसी के बयान से मालदीव को अलग कर लिया है और उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने का समर्थन किया है. मालदीव भी आईओसी का सदस्य है.
दिल्ली के दौरे पर आए मोहम्मद नाशीद ने द हिन्दू अख़बार से कहा, ''मालदीव कश्मीर मुद्दे पर आईओसी के साथ नहीं है. ओआईसी में बहुत ही कम ऐसे देश हैं जहां लोकतंत्र है और मुझे लगता है कि ऐसे में उन्हें भारत में मानवाधिकारों को लेकर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. भारत में तो लोकतंत्र है.''
नाशीद की मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी सितंबर 2018 में सत्ता में आई थी और तब से भारत-मालदीव के संबंध और बेहतर हुए हैं. नाशीद ने कहा कि भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी का कोई मतलब नहीं है. नाशीद से कश्मीर में पाबंदियों को लेकर सवाल पूछा गया था.
एआरसी पर भारत बांग्लादेश में असहज स्थिति
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना भारत के दौरे पर हैं और दोनों देशों की दोस्ती के लिहाज़ से इसे काफ़ी अहम माना जा रहा है. शेख़ हसीना की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात हो चुकी है और दोनों देशों में व्यापक साझा हितों को लेकर बातचीत चल रही है. लेकिन शनिवार को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिज़न्स यानी एनआरसी को लेकर बातचीत के दौरान असहज स्थिति पैदा हो गई. हालांकि पीएम मोदी ने बांग्लादेश को आश्वस्त किया है कि यह भारत का आंतरिक मामला है.
बांग्लादेश के विदेश सचिव शाहिदुल हक़ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''एनआरसी पर हमलोग की नज़र बनी हुई है.'' एक तरफ़ बांग्लादेश से एलपीजी आयात की बात चल रही है तो दूसरी तरफ़ एनआरसी को लेकर दोनों देशों के बीच असहज स्थिति है.
शाहिदुल हक़ से पत्रकारों से भारत के गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के बारे में पूछा था जिसमें उन्होंने हिन्दुओं, ईसाइयों, जैनों और बौद्धों को भारत की नागरिकता देने की बात कही थी लेकिन मुसलमानों के लेकर कुछ नहीं कहा था.
अमित शाह के बयान पर पूछे गए सवाल को लेकर शाहिदुल हक़ ने कहा, ''हमलोग को अभी कोई नया संकट पैदा नहीं करना चाहिए. हमें अभी इंतज़ार करना होगा.'' बांग्लादेश एनआरसी को लेकर चिंतित है कि इस प्रक्रिया का पालन कैसे किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने पीएम मोदी से ये भी कहा है कि रोहिंग्या मामले में म्यांमार को लेकर वो हस्तक्षेप करें ताकि बांग्लादेश में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों की वापसी हो सके. भारत सरकार का दावा है कि वो एनआरसी के ज़रिए अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर रही है और उन्हें वापस भेजेगी.
हरियाणा कांग्रेस में बग़ावत
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर शनिवार को सार्वजनिक रूप से बाग़ी बन गए. तंवर पार्टी में तवज्जो न मिलने से नाराज़ हैं. कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में भी चुनाव के दिनों में इसी संकट से जूझ रही है. यहां कांग्रेस नेता संजय निरूपम बाग़ी बन गए हैं.
तंवर का आरोप है कि टिकट बँटवारे में भ्रष्टाचार हुआ है और उन्होंने हरियाणा के पार्टी प्रभारी ग़ुलाम नबी आज़ाद और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लिया.
तंवर का कहना है कि कांग्रेस ने उन लोगों को टिकट दिया है जिनका पार्टी से कोई नाता नहीं है. तंवर ने पार्टी की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि राहुल गांधी ने पार्टी के भीतर जिन युवाओं को आगे किया था उन्हें अब हाशिए पर धकेल दिया गया है.
बिहार बाढ़ पर गिरिराज सिंह और जेडीयू आमने-सामने
पटना में बाढ़ को लेकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की टिप्पणी से बिहार के जेडीयू और बीजेपी सरकार में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.
गिरिराज सिंह ने बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला था. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गिरिराज सिंह को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि सिंह नीतीश कुमार के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं.
गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ को लेकर कहा था, ''एक नेता को प्रशंसा के साथ आरोप को भी स्वीकार करना चाहिए. पटना में भारी बारिश के बाद जो कुछ भी हुआ उसकी ज़िम्मेदारी नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी को लेनी चाहिए.''
कांग्रेस कमिटि और राष्ट्रपति ट्रंप में टकराव
अमरीका की कांग्रेस कमिटियों ने राष्ट्रपति ट्रंप पर आरोप लगाया है कि महाभियोग की जांच के प्रति उनका रवैया अवमानना, बाधा डालने और लीपापोती करने वाला है. तीन डेमोक्रेट सदस्यों ने व्हाइट हाउस को क़ानूनी नोटिस जारी किया है और अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन की जांच के लिए यूक्रेन से ट्रंप की अपील से संबंधित दस्तावेज़ मांगे हैं.
ट्रंप ने महाभियोग प्रक्रिया को अबूझ पहेली कहा है. अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि उनके मंत्रालय की सारी कोशिश यूक्रेन के साथ संबंध मज़बूत करने और भ्रष्टाचार की लड़ाई पर केंद्रित रही थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)