You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चिदंबरम की ज़मानत याचिका पर सुनवाई: प्रेस रिव्यू
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की सुनवाई से जुड़ी ख़बर छापी है.
सुप्रीम कोर्ट आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की ज़मानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी.
चिदंबरम ने याचिका में अग्रिम ज़मानत देने से इनक़ार करने के हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है.
इसके साथ ही चिदंबरम की उस अर्जी पर भी सुनवाई होगी जिसमें उन्होंने गिरफ़्तारी वारंट और सोमवार तक सीबीआई हिरासत में भेजने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है.
मनमोहन सिंह को अब नहीं मिलेगी एसपीजी सुरक्षा
द हिंदू अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आने वाले समय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मिली एसपीजी सुरक्षा हटाई जा सकती है.
ख़बर के मुताबिक़, कैबिनेट सचिवालय और गृह मंत्रालय ने ख़ुफिया एजेंसियों, अनुसंधान और विश्लेषण विभाग और ख़ुफ़िया ब्यूरो के साथ तीन महीने की समीक्षा के बाद ये फ़ैसला लिया है.
हालांकि, अभी तक इसे लिखित रूप नहीं दिया गया है लेकिन सूत्रों के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री को इस संबंध में मौखिक तौर पर सूचित कर दिया गया है.
कश्मीर में तिरंगा लहराया
जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा ख़त्म होने के बाद राज्य में अलग निशान और विधान की परंपरा ख़त्म हो गई है.
दैनिक हिंदुस्तान की ख़बर के मुताबिक़, रविवार को श्रीनगर स्थित सचिवालय की इमारत से राज्य का झंडा हटाकर तिरंगा लहराया गया.
अख़बार ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि अब सभी सरकारी इमारतों पर सिर्फ़ भारतीय झंडा ही लहराया जाएगा.
प्रदर्शनकारियों के पत्थरों से ट्रक ड्राइवर की मौत
द टेलीग्राफ़ की एक ख़बर के अनुसार रविवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में हुए प्रदर्शन में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. अख़बार ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि प्रदर्शनकारियों ने रविवार को शाम एक ट्रक पर पत्थर बरसाए. यह ट्रक एक आम नागरिक का था.
नूर मोहम्मद दार अपने घर लौट रहे थे जब प्रदर्शनकारियों ने उनके ट्रक को सुरक्षा बलों का ट्रक समझकर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया.
पत्थरबाजी में ड्राइवर के सिर पर भी चोट लग गई जिसके बाद अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अख़बार ने पीटीआई का हवाला देते हुए लिखा है कि पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ने के आदेश दे दिए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)