You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
साध्वी प्रज्ञा के कहा, हम नाली साफ़ करवाने के लिए नहीं बने: प्रेस रिव्यू
हिंदुस्तान अख़बार में ख़बर है कि भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर विवादित बयान देकर चर्चा में आ गई हैं.
सिहोर में साध्वी प्रज्ञा ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, ''ध्यान से सुन लो, हम नाली साफ़ करवाने के लिए नहीं बने हैं. आपका शौचालय साफ़ कराने के लिए बिल्कुल नहीं बनाए गए हैं. हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं वो काम हम ईमानदारी से करेंगे.''
ये बातें कहते हुए साध्वी प्रज्ञा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इससे पहले वह नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में आई थीं. उनके लोकसभा में सांसद के तौर शपथ लेते वक़्त भी काफ़ी विवाद हुआ था. तब उन्होंने संस्कृत में शपथ लेते हुए अपने गुरु का नाम लिया था.
सिद्धू ने खाली किया सरकारी बंगला
जनसत्ता अख़बार के मुताबिक कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सराकर द्वारा आवंटित सरकारी बंगला रविवार को खाली कर दिया है.
सिद्धू ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था जिसे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को स्वीकार कर लिया और राज्यपाल के पास भेज दिया था.
इसके बाद सिद्धू ने ट्वीट किया, ''मंत्री का बंगला खाली कर दिया है और उसे पंजाब सरकार के हवाले कर दिया है. ''
अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबे समय से तकरार चल रही थी जो खुलकर सामने भी आने लगी थी. नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्रालय भी बदल दिया गया था. इसके बाद सिद्धू ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को इस्तीफ़ा भेजा था.
चार बुज़ुर्गों की पीटकर हत्या
अमर उजाला की ख़बर है कि जादू-टोने के शक में चार बुज़ुर्गों की पीटकर हत्या कर दी गई है. इसे मॉब लिंचिंग का मामला बताया जा रहा है.
ये घटना गुमला जिले के नगर सिसकारी गांव में शनिवार देर रात की है. यहां एक दंपती सहित तीन अलग-अलग परिवारों के चार बुज़ुर्गों की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं. उन पर जादू-टोना करने का शक था.
पुलिस अधीक्षक ने भी तंत्र-मंत्र का मामला होने की बात कही है. मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभियुक्त अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं.
अख़बार ने सूत्रों के हवाले से ये भी लिखा है कि चारों लोगों की हत्या से पहले जन अदालत लगाई गई थी. इसमें उन पर जादू टोने का आरोप लगाया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)