कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों का इस्तीफ़ा- आज की पाँच बड़ी ख़बरें

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार अल्पमत में आ गई है. बीजेपी बना सकती है सरकार.

13 महीने में ही कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार संकट में घिर गई है. शनिवार को इस गठबंधन के 13 असंतुष्ट विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया.

इनमें से 10 कांग्रेस के विधायक हैं और तीन जेडीएस के. अगर विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश इन विधायकों के इस्तीफ़े को स्वीकार कर लेते हैं तो 224 विधायकों वाली कर्नाटक विधानसभा में इस गठबंधन के 118 विधायकों की संख्या घटकर 105 हो जाएगी.

बहुमत के लिए 113 विधायकों का समर्थन ज़रूरी है. कर्नाटक में बीजेपी के कुल 105 विधायक हैं. विधानसभा स्पीकर ने कहा है कि वो रविवार को छुट्टी है और उन्होंने सोमवार को भी छुट्टी ले रखी है इसलिए मामले को मंगलवार को देखेंगे.

इस्तीफ़ा देने वाले 13 विधायकों में से 11 विधायक स्पेशल फ्लाइट से मुंबई पहुँच गए हैं और वहीं एक लग्ज़री होटल में हैं. ऐसा इसलिए किया ताकि कांग्रेस इन्हें फिर से अपने पाले में लाने की कोशिश न करे.

कहा जा रहा है कि 5-6 और विधायक सोमवार को इस्तीफ़ा दे सकते हैं. अब साफ़ संकेत हैं कि बीजेपी 105 विधायकों के साथ प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. सबसे बड़ा झटका तो तब लगा जब बेंगलुरु के जाने-माने कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री आर रामलिंगा रेड्डी ने भी इस्तीफ़ा दे दिया.

बजट में मध्यम वर्ग की उपेक्षा नहीं की गई है- निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को अनदेखा नहीं किया गया है. बजट पेश करने के एक दिन बाद यानी शनिवार को उन्होंने सवालों के जवाब देने के दौरान यह बात कही.

उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे और किफ़ायती आवास का जो प्रस्ताव बजट में दिया गया है उससे मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी.

वहीं आय कर बढ़ाए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसे अमीरों को दंडित किए जाने के लिए लिया गया फ़ैसला न मानकर ये मानना चाहिए कि ये ज़िम्मेदारी को साझा करने के लिए उठाया गया क़दम है.

उन्होंने कहा कि अगर आप ईंधन पर लगने वाले टैक्स में हुई बढ़ोतरी को मध्यम वर्ग पर मार की तौर पर देख रहे हैं तो मैं आपको ये कहना चाहूंगी कि मैं मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने में निवेश कर रही हूं.

पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से बदलेगा जीवन: पीएम

वाराणसी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलने के उनके लक्ष्य से देश के प्रत्येक परिवार के जीवन पर असर पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि उनका ये लक्ष्य देश के हर परिवार का जीवन बदलने वाला होगा और इस लक्ष्य को हासिल करने लिए लोगों की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है.

मोदी ने अपने संबोधन में अंग्रेज़ी की एक कहावत का ज़िक्र करते हुए कहा कि जितना बड़ा केक होगा, लोगों को उतना बड़ा हिस्सा मिलेगा.

मोदी ने कहा कि इसी आधार भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन का करने का फ़ैसला किया है. पीएम ने कहा कि इससे न केवल लोगों की कमाई में बदलाव आएगा बल्कि उनका जीवन भी बदलेगा.

प्रधानमंत्री ने ख़ुद को काशी का बेटा बताया और सभा में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर घर जाकर लोगों को भारत सरकार की इस आर्थिक योजना के बारे में बताएं.

परमाणु समझौते को बचाने के लिए ईरान का नरम रुख़

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी परमाणु समझौते को बचाने के लिए यूरोपीय देशों के साथ बातचीत की संभावनाएं तलाशने के लिए राज़ी हो गए हैं.

2015 में हुए परमाणु समझौते के टूटने की स्थिति में बनने वाले हालातों पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने कल रूहानी से फ़ोन पर तकरीबन एक घंटे तक बात की.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने पिछले साल ईरान के साथ परमाणु करार तोड़ दिया था और उस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे. ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मई में यूरेनियम संवर्धन तेज़ कर दिया था और कहा था कि वो इसका इस्तेमाल रिएक्टर के लिए ईंधन के रूप में करेगा.

असम में तीन साल की बच्ची को बलि देने की कोशिश

असम में एक स्कूल शिक्षक और उसके परिवार पर उदलगुरी ज़िले में तीन साल की बच्ची की बलि देने की कोशिश की. स्थानीय लोगों और पुलिस के मौक़े पर पहुंच जाने से वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका.

पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग भी की जिसमें शिक्षक और उनके बेटे ज़ख़्मी हो गए. शिक्षक के घर से धुंआ देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद वहां पुलिस और मीडिया का जमावड़ा लग गया. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)