You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
इनकम टैक्स के 12 बड़े अफ़सरों को क्यों करवाया गया वक्त से पहले रिटायर? - पांच बड़ी ख़बरें
इनकम टैक्स विभाग के 12 बड़े अफ़सरों ने वॉलंटरी रिटायरमेंट ले लिया है. ख़बर है कि वित्त मंत्रालय ने नियम 56 के अनुसार इन अफ़सरों को रिटायरमेंट लेने के लिए कहा था.
अख़बार सूत्रों के हवाले से लिख रहे हैं कि इनमें से कुछ अफ़सरों पर भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति और यौन शोषण के आरोप भी हैं.
इन 12 अफ़सरों में अशोक अग्रवाल (ज्वाइंट कमिश्नर, इनकम टैक्स), एसके श्रीवास्तव (कमिश्नर), होमी राजवंश (आईआरएस) का नाम शामिल है.
अशोक अग्रवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही थी और उन्हें 1999 से लेकर 2014 के बीच निलंबित भी किया गया था. वहीं एसके अग्रवाल पर दो महिला अफ़सरों के यौन शोषण का भी मामला चल रहा था.
वहीं बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया है कि वे एसके श्रीवास्तव का केस अपने हाथ में ले रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि "श्रीवास्तव के ख़िलाफ़ कोई ठोस मामला नहीं है और वित्त मंत्री सीतारमण ने चिदंबरम के कार्यकाल के झूठे केस पर यकीन कर लिया, शायद एनडीटीवी की मदद करने के लिए. पर पहले मैं पीएम को चिट्ठी लिखूंगा."
सुषमा स्वराज नहीं बनीं आंध्र प्रदेश की गवर्नर
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोमवार को एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया. उन्होंने बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का गवर्नर बनने की बधाई दे डाली.
लेकिन सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर इस ख़बर का खंडन किया है. उन्होंने लिखा कि, "मैंने उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू जी को विदेश मंत्रालय का दफ्तर खाली करने को लेकर फ़ोन किया था. शायद ट्विटर के लिए अटकल लगाने के लिए इतना ही काफ़ी था...आंध्र प्रदेश का गवर्नर बनाए जाने की ख़बर सही नहीं है."
डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक घंटे के अंदर ही अपना ट्वीट हटा दिया.
योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ कथित आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ़्तारी को उनकी पत्नी ने चुनौती दी है. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
प्रशांत की पत्नी जगीशा अरोड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में 'हैबियस कॉरपस' याचिका दाख़िल की है.
याचिका में कहा गया है कि प्रशांत की गिरफ़्तारी गैरकानूनी है और यूपी पुलिस ने इस संबंध में ना तो एफ़आईआर के बारे में जानकारी दी है ना ही गिरफ़्तारी के लिए किसी गाइडलाइन का पालन किया है.
उन्हें दिल्ली में ट्रांजिट रिमांड के लिए किसी मजिस्ट्रेट के पास भी पेश नहीं किया गया.
युवराज को बेहतर विदाई मिलनी चाहिए थी : रोहित शर्मा
सोमवार को क्रिकेटर युवराज सिंह ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी. बहुत से बधाई संदेशों के बीच टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनके लिए ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा, "तुम नहीं जानते कि अबतक तुमने जो भी हासिल किया है, वह शानदार है. बहुत सारा प्यार मेरे भाई, तुम इससे बेहतर विदाई के हक़दार थे."
युवराज सिंह ने संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा, "यह बहुत मुश्किल और साथ ही मेरे लिए बहुत खूबसूरत समय है. क्रिकेट करियर में 25 और अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 साल गुजारने के बाद अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है."
ईरान के बढ़ते यूरेनियम से चिंता
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यानी आईएईए ने पुष्टि की है कि ईरान संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन बढ़ा रहा है.
एजेंसी के प्रमुख यूकिया अमानो ने कहा कि अभी ये साफ़ नहीं है कि ईरान का उत्पादन 2015 में अंतरराष्ट्रीय समझौते में तय की गई सीमा तक कब पहुँचेगा.
ईरान ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वो अमरीकी प्रतिबंधों के बाद परमाणु कार्यक्रम को लेकर की गई अपनी कुछ प्रतिबद्धताओं से पीछे हटने जा रहा है.
अमानो ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर मौजूदा तनाव से वो चिंतित हैं. उन्होंने इस मसले पर जल्द बातचीत शुरू करने की अपील की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)