You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमोल पालेकर ने ऐसा क्या कहा कि उनका भाषण रोका गया
मुंबई की नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न ऑर्ट में एक प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान मशहूर अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर के भाषण को बार-बार रोका गया.
शुक्रवार शाम कलाकार प्रभाकर बर्वे की याद में आयोजित प्रदर्शनी 'इंसाइड द एंपटी बॉक्स' के उद्घाटन के दौरान पालेकर अपना भाषण दे रहे थे. इस दौरान नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न ऑर्ट के कई सदस्यों ने उन्हें बीच-बीच में टोका.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पालेकर गैलरी के बंगलुरू और मुंबई केंद्र में कलाकारों की सलाहकार समितियों को भंग करने के मुद्दे पर भारत के संस्कृति मंत्रालय की आलोचना कर रहे हैं.
अपने संबोधन में पालेकर ने कहा, "आपमें से बहुत से लोगों को शायद ये पता न हो कि ये अंतिम शो होगा जिसे स्थानीय कलाकारों की सलाहकार समिति ने तय किया है न कि मोरल पुलिसिंग या किसी खास तरह की विचारधारा को बढ़ावा देने वाले सरकारी एजेंटों या सरकारी बाबुओं ने."
पालेकर ने कहा, "जहां तक मुझे पता है दोनों ही क्षेत्रीय केंद्रों मुंबई और बंगलुरू में 13 नवंबर 2018 तक कलाकारों की सलाहकार समितियों को भंग कर दिया गया है."
उन्होंने ये भी कहा कि जो उन्होंने सुना है वो उसकी पुष्टि करने की प्रक्रिया में हैं.
पालेकर जब ये बात कर रहे थे तब एनजीएमए की मुंबई केंद्र की निदेशक अनिता रूपावतरम ने उन्हें टोकते हुए कहा कि वो अपनी बात को आयोजन तक ही सीमित रखें.
इसके जबाव में पालेकर ने कहा, "मैं इसी बारे में बात करने जा रहा हूं, क्या आप उस पर भी सेंसरशिप लागू कर रही हैं?"
हालांकि पालेकर ने अपनी बात नहीं रोकी और बोलना जारी रखा. उन्होंने कहा, "जहां तक उन्हें जानकारी है, स्थानीय कलाकारों की सलाहकार समितियों के भंग किए जाने के बाद दिल्ली में सांस्कृतिक मंत्रालय ये तय करेगा कि किस कलाकर की कला का प्रदर्शन किया जाए और किसका नहीं."
पालेकर ये बात कह ही रहे थे कि उन्हें एक बार फिर टोकते हुए एक महिला सदस्य ने कहा, "अभी इसकी ज़रूरत नहीं है, माफ़ कीजिए, ये आयोजन प्रभाकर बर्वे के बारे में हैं, कृपया उन्हीं पर बात कीजिए."
पालेकर ने कहा, "ये जो सेंसरशिप है, जो हमने अभी यहीं देखी. कहा जा रहा है कि ये मत बोलो, वो मत बोलो, ये मत खाओ, वो मत खाओ."
"मैं सिर्फ़ ये कह रहा हूं कि एनजीएमए, जो कि कला की अभिव्यक्ति और विविध कला को देखने का पवित्र स्थल है, उस पर ये नियंत्रण, जैसा कि किसी ने हाल ही में कहा है, मानवता के ख़िलाफ़ जो युद्ध चल रहा है उसकी सबसे ताज़ा त्रासदी है."
"मैं इससे बहुत परेशान हूं, और अब तो और ज़्यादा परेशान हूं. ये सब कहां जाकर रुकेगा. आज़ादी का ये सागर सिमट रहा है, धीरे-धीरे लेकिन लगातार... हम इसे लेकर ख़ामोश क्यों हैं?? और भी आश्चर्यजनक ये है कि जिन लोगों को इस इकतरफ़ा आदेश के बारे में पता है वो न इसके बारे में खुलकर बात करते हैं, न इस पर सवाल करते हैं और न ही इसका विरोध करते हैं."
हालांकि बार-बार टोके जाने के बावजूद पालेकर बोलते रहे. उन्होंने कहा कि हाल ही में वरिष्ठ साहित्यकार नयनतारा सहगल को एक मराठी साहित्य सम्मेलन में आने से अंतिम समय पर मना कर दिया गया था क्योंकि वो जो बोलने वाली थीं वो आज जिस परिस्थिति में हम रह रहे हैं उसकी आलोचना में था. पालेकर ने कहा कि क्या हम यहां भी ऐसी ही परिस्थिति बना रहे हैं.
अमोल पालेकर का संबोधन समाप्त होने के बाद एनजीएमए की मुंबई केंद्र निदेशक अनिता रूपावतरम ने कहा ये सिर्फ़ एक पक्ष है. ऐसा नहीं है कि हमने अपनी चिंताएं ज़ाहिर नहीं की हैं. बेहतर होता कि आपने इस मुद्दे पर हमसे व्यक्तिगत चर्चा की होती और आप इस सार्वजनिक मंच पर इस बारे में न बोले होते.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
यह मामला सोशल मीडिया पर भी खूब छाया रहा. कई लोगों ने अमोल पालेकर के समर्थन में ट्वीट किए .
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने गोरख पांडे की एक कविता लिखकर ट्वीट किया.
वहीं वरिष्ठ लेखक और ऑब्ज़र्वर रिसर्च फ़ाउंडेशन के निदेशक सुधींद्र कुलकर्णी ने एनजीएमए के डायरेक्टर के व्यवहार की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''वे पूछते हैं कि देश में असहिष्णुता कहां है? सेंसरशिप कहां हो रही है? उनके सवालों का जवाब यहां है और वह भी भयावह रूप में है.''
उन्नाव की पूर्व सांसद और सामाजिक कार्यकर्ता अनु टंडन ने भी अमोल पालेकर का वीडियो ट्वीट करते हुए इसे असिहष्णुता बताया.
आईएएस अधिकारी आशीष जोशी ने इस संबंध में ट्वीट किया और एनजीएमए मुंबई की निदेशक अनीता रूपावतरम के व्यवहार की आलोचना की.
हालांकि कुछ लोग आमोल पालेकर की भी आलोचना करते हुए दिखे. भवानी शंकर नामक एक शख्स ने ट्वीट किया और लिखा, ''आमोल पालेकर एक महान अभिनेता रहे हैं. लेकिन कुछ वक़्त से वे तथाकथित उदारवादियों से प्रभावित दिखते हैं.''
इसी ट्वीट के जवाब में आशीष चंदोरकर नामक व्यक्ति ने ट्वीट किया ''कुछ वक़्त से नहीं, वे हमेशा से ही उस रास्ते पर चलते रहे. डेक्कन जिमखाना इलाके में रहने वाले लोग उनके बारे में बहुत सी बातें बता सकते हैं.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)