You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जेटली ने सीबीआई को दी जांच में 'रोमांच' न तलाशने की सलाह
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर पर क़र्ज़ देने में कथित अनियमितताओं के आरोप में मामला दर्ज़ होने के एक दिन बाद पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सीबीआई के जांच अधिकारियों को सलाह दी है कि वो अपनी जांच को सही जगह पर ही केंद्रित रखें.
ये ख़बर इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के पहले पन्ने पर है.
जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि जांच में 'रोमांच' तलाशने और 'पेशेवर जांच' में एक मूलभूत अंतर है. रोमांच तलाशने का मतलब है जांच का दायरा बहुत बड़ा कर लेना.
वहीं, रोमांच का मतलब है मीडिया लीक्स, प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और आख़िर में दोष साबित करने के बजाए आलोचना को आमंत्रण देना.
उन्होंने जांचकर्ताओं को सलाह दी है कि वो महाभारत के अर्जुन की तरह काम करें और अपना निशाना 'मछली की आंख' पर ही रखें.
पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर छापा
हिंदुस्तान अख़बार की ख़बर के मुताबिक हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ख़िलाफ़ शुक्रवार को जमीन आवंटन में अनियमितता को लेकर नया मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उनके घर समेत दिल्ली-एनसीआर में 20 जगहों पर छापेमारी की गई है.
साल 2009 में गुरुग्राम में 1417 एकड़ जमीन के आवंटन में हुई कथित अनियमितताओं को लेकर ये कार्रवाई की गई है.
सीबीआई अधिकारियों की टीम शुक्रवार सुबह हुड्डा के रोहतक स्थित निवास पर पहुंची थी. साथ ही दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब के मोहाली में भी छापे मारे गए हैं.
पुलिस एफ़आईआर में हुड्डा समेत 15 लोगों का नाम दर्ज किया गया है.
स्विस बैंक देगा विजय माल्या की जानकारी
स्विट्ज़रलैंड सरकार भारतीय कारोबारी विजय माल्या के बैंक खातों की जानकारी दे सकती है. ये ख़बर टाइम्स ऑफ इंडिया ने प्रकाशित की है.
इससे पहले विजय माल्या ने स्विट्ज़रलैंड की अदालत में भारत में चल रहे विवाद को कारण बताकर जानकारी को रोकने की कोशिश की थी.
उनके मामले की जांच सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना कर रहे थे. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद विजय माल्या ने कोर्ट में इस बात को ही दलील के तौर पर पेश किया था.
सीबीआई ने स्विस अधिकारियों से विजय माल्या के चार बैंक खातों को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था.
स्विट्ज़रलैंड के पब्लिक प्रोसिक्यूटर न सिर्फ़ इस अनुरोध के लिए बल्कि उनके खातों का विवरण देने के लिए भी तैयार हो गए हैं.
चार फरवरी से चुनावी मैदान में प्रियंका
जनसत्ता की ख़बर के मुताबिक कांग्रेस की नव नियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी के चार फरवरी से सक्रिय सियासी पारी की शुरुआत करने की संभावना है.
वो लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय जाकर पदभार ग्रहण करेंगी. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका संयुक्त रूप से एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. प्रियंका गांधी को हाल ही में पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)