You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
किसानों के मुद्दे पर बार-बार बयान बदल रही मोदी सरकार?
- Author, पी साईनाथ
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार
29 और 30 नवंबर को भारत के कई किसान संगठन दिल्ली में 'संसद मार्च' करेंगे.
ये संगठन किसानों को कृषि क़र्ज़ से मुक्ति दिलाने संबंधी क़ानून पास कराने की मांग के साथ दिल्ली आएंगे.
बीते कुछ वक़्त में अलग-अलग राज्यों के किसान ऐसे कई प्रदर्शन कर चुके हैं. माना जा रहा कि काफ़ी संख्या में किसान 'संसद मार्च' के लिए दिल्ली आ सकते हैं.
ऐसे में ये सवाल है कि आख़िर इन किसानों की मांग क्या है और क्यों ज़मीन पर हल चलाने वाले किसानों को बार-बार दिल्ली आना पड़ रहा है?
ऐसे ही सवालों के जवाब और किसानों के मौजूदा हालात पर बीबीसी संवाददाता अभिजीत कांबले ने जाने-माने पत्रकार पी साईनाथ से ख़ास बातचीत की.
पढ़िए, पी साईनाथ का नज़रिया.
किसानों के विरोध प्रदर्शन बेहद सकरात्मक हैं. आप इसे कुछ यूं समझ सकते हैं कि 20 सालों के नैतिक पतन से क्या मिलता है? आत्महत्याएं.
विरोध प्रदर्शन करने से क्या मिलता है? लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल हो पाता है.
आपको क्या चाहिए? किसानों की आत्महत्याएं या लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल?
किसानों के प्रदर्शनों पर सरकार क्या करेगी, ये नहीं मालूम.
मौजूदा सरकार ने 2014 में वादा किया कि स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिश को 12 महीने में मानेंगे. इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत प्लस 50 फ़ीसदी देने का वादा शामिल था.
12 महीने के भीतर 2015 में यही सरकार कोर्ट और आरटीआई में जवाब देती है कि हम ये नहीं कर सकते हैं, ये बाज़ार को प्रभावित करेगा.
किसानों की पूरी दुनिया बिगड़ रही है, इसकी परवाह किसी को नहीं है. 2016 में कृषि मंत्री राधामोहन ये कहते हैं कि ऐसा कोई वादा कभी नहीं किया गया.
- यह भी पढ़ें: क्या मोदी सरकार में और ख़राब हुई है किसानों की हालत?
पांच साल की मोदी सरकार के छह बयान
कुछ दिन पहले नितिन गडकरी ने कहा था कि कोई उम्मीद नहीं थी कि हम चुनाव जीतेंगे, इसलिए बहुत सारे वादे कर दिए गए.
अब आप मध्य प्रदेश का कृषि मॉडल देख लीजिए. शिवराज सिंह चौहान स्वामीनाथन आयोग से भी आगे चले गए.
2018 में बजट के भाषण का पैराग्राफ नंबर 13 और 14 पढ़िए. इस भाषण में जेटली ने कहा, ''हां, हमने वादा किया और वादा पूरा कर दिया.''
अब पांच साल में ये सरकार छह अलग-अलग बयान दे रही है. अब ये सरकार आगे क्या करेगी? कुछ कहा नहीं जा सकता.
किसान जो मांग रहा है, वो कितनी लोकतांत्रिक मांगें हैं. हमारी संसद किसानों के लिए भी काम करनी चाहिए. सिर्फ़ कॉर्पोरेट्स के लिए नहीं काम करनी चाहिए.
कृषि ऋण बढ़े लेकिन...
ये बात सही है कि कृषि ऋण बढ़ाए गए हैं.
आप बीते 20-25 सालों को देखिए. कृषि क्षेत्र में निवेश हर साल कम हो रहा है जबकि ये बढ़ना चाहिए. मुझे लगता है कि कृषि के लिए बजट में ज़्यादा पैसे दिए जाने चाहिए.
मैं समझता हूं कि वीपी सिंह के आख़िरी बजट में कृषि के लिए जितने रुपये आवंटित किए गए थे, वो अब तक का अधिकतम है.
मेरा मानना है कि आप इसका एक न्यूनतम बजट तय कर दीजिए क्योंकि परेशानी बढ़ी हुई है. ऐसे में कृषि क्षेत्र में सरकारी निवेश बढ़ाए जाने की ज़रूरत है.
दूसरा कृषि ऋण पी चिदंबरम, प्रणब मुखर्जी और अरुण जेटली सभी ने बढ़ाया. लेकिन ये पैसा किसानों के हाथ में नहीं जा रहा है.
ये रुपया किसानी का व्यापार करने वालों के हाथ में जा रहा है. आप महाराष्ट्र को देख लीजिए. सभी घोटालों में महाराष्ट्र आगे नज़र आता है.
नाबार्ड का कृषि ऋण का 57 फ़ीसदी मुंबई शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में गया. मुंबई शहर में किसान नहीं हैं लेकिन इसका व्यापार करने वाले काफ़ी लोग हैं.
पता नहीं कितने लाखों करोड़ रुपए काश्तकार के हाथ से खींचकर कंपनियों के हाथों में दिए गए. इसलिए ये लोग कर्ज़ में डूबकर मर रहे हैं.
ये सही है कि कृषि ऋण बढ़ाया गया लेकिन ये उन लोगों के हाथ में नहीं पहुंचा जो खेती कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)