You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नहीं, दो अन्य मंत्री जाएंगे पाकिस्तानः आज की पांच बड़ी ख़बरें
करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में पाकिस्तान से न्योता मिलने के बावजूद सुषमा स्वराज वहां नहीं जा पाएंगी.
सुषमा स्वराज ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए बताया कि उनकी जगह दो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप सिंह पुरी इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
पाकिस्तान ने 28 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुषमा के साथ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी न्योता भेजा है.
राम मंदिर की मांग पर अयोध्या में विहिप की धर्मसभा
उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी एक बार फिर राजनीति का बड़ा अखाड़ा बन गई है. राम मंदिर की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से रविवार को यहां धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं शिवसेना अध्यक्ष और बड़ी तादाद में शिवसैनिक भी अयोध्या में जमे हुए हैं.
धर्म सभा में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में क़ानून लाने या दूसरे विकल्पों पर चर्चा की जाएगी.
शनिवार को अयोध्या पहुंच कर उद्धव ठाकरे ने सरयू नदी की तट पर महाआरती के बाद कहा, "हर हिन्दू की इच्छा है कि मंदिर जल्द से जल्द बने, यदि आप राम मंदिर पर अध्यादेश लाने जा रहे हैं, तो शिवसेना निश्चित रूप से आपका समर्थन करेगी. मैं सोये हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं, मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं."
इसके अलावा कई हिंदू संगठनों के लोग भी अयोध्या पहुंचे हैं.
इसे देखते हुए अयोध्या को सुरक्षा के क़िले में तब्दील कर दिया गया है.
प्रशासन ने सुरक्षा के लिए हज़ारों की संख्या में पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है.
221 मीटर ऊंची होगी राम की प्रतिमा, तस्वीर जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात अयोध्या में प्रस्तावित भगवान राम की कांस्य प्रतिमा की फ़ोटो जारी कर दी है.
यह तस्वीर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की मंजूरी मिलने के बाद आधिकारिक रूप से जारी की गई है.
अपर मुख्य सचिव सूचना और पर्यटन अवनीश अवस्थी ने बताया कि राम की मूर्ति 151 मीटर ऊंची और उसके ऊपर 20 मीटर का छत्र होगा. प्रतिमा का बेस-पैडस्टल 50 मीटर ऊंचा होगा. यानी कुल ऊंचाई 221 मीटर की होगी.
बेस-पैडस्टल के अंदर ही भव्य म्यूजियम भी होगा. इसमें अयोध्या का इतिहास, इक्ष्वाकु वंश के इतिहास में राजा मनु से लेकर आज तक का इतिहास, भगवान विष्णु के समस्त अवतारों के विस्तृत विवरण के साथ देश ही सभी सनातन धर्मों पर प्रदर्शन की व्यवस्था होगी.
ताइवानः समलैंगिक शादी ख़ारिज
ताइवान की जनता ने समलैंगिक शादी को ख़ारिज कर दिया है. ताइवान में इसे लेकर मतदान करवाया गया था.
हालांकि पिछले साल ताइवान की सर्वोच्च अदालत ने समान सेक्स के बीच शादियों का विरोध करने वाली संस्थाओं को असंवैधानिक बताया था.
मतदाताओं के इस ताजा मत के बाद अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इससे अदालत के फ़ैसले पर क्या असर पड़ेगा.
मतदान से पहले यह माना जा रहा था कि ताइवान एशिया का पहला देश बन जाएगा जहां समान सेक्स के बीच शादियों को क़ानूनी मान्यता मिल जाएगी. लेकिन पिछले कुछ महीनों में इस संबंध में लोगों के विचार बदलने लगे.
देश के रूढ़िवादी समूह के अध्यक्ष सेंग सीन-यिंग ने लोगों के इस फ़ैसले का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा, ''हमें लगता है कि लोगों ने अपने पारंपरिक मूल्यों को अधिक महत्व दिया है. हम सरकार से अपील करते हैं कि वे इस संबंध में क़ानून बनाने से पहले लोगों के मतों का ध्यान रखे और उनकी तरफ से जो फ़ैसला सुनाया गया है उसी के आधार पर क़ानून बनाए.''
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीचतीसरा टी20 मुक़ाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सिरीज़ में अब तक खेले गए दोनों मैचों में बारिश ने बड़ा रोल निभाया और ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम को लागू करना पड़ा था जिसके बाद भारतीय टीम 4 रन से हार गई थी. वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी-20 मुक़ाबले की एक पारी में 19 ओवर का खेल ही हो सका. दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.
ऐसे में रविवार को सिडनी में खेले जाने वाला तीसरा और आखिरी मैच निर्णायक है.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)