जब रेगिस्तान में बिछ गई फूलों की चादर

दक्षिण अफ़्रीका के पश्चिमी हिस्से में हर साल वसंत के मौसम में ऐसे ही फूल खिल जाते हैं, हालांकि ये फूल कुछ महीनों के लिए ही खिलते हैं. फोटोग्राफर टॉमी ट्रेनचार्ड ने इन खूबसूरत नज़ारों को अपने कैमरे में कैद किया हैः

अलग-अलग रंगों की छटा बिखेरते ये फूल दक्षिण अफ़्रीका में हर साल बसंत ऋतु में खिलते हैं.

इमेज स्रोत, TOMMY TRENCHARD

इमेज कैप्शन, अलग-अलग रंगों की छटा बिखेरते ये फूल दक्षिण अफ़्रीका में हर साल बसंत ऋतु में खिलते हैं.
इस मौसम में कुछ हफ़्तों के लिए पश्चिमी दक्षिण अफ़्रीका का यह इलाका फूलों की चादर से बिछ जाता है.

इमेज स्रोत, TOMMY TRENCHARD

इमेज कैप्शन, इस मौसम में कुछ हफ़्तों के लिए पश्चिमी दक्षिण अफ़्रीका का यह इलाका फूलों की चादर से बिछ जाता है.
हर साल जुलाई के अंत से सितंबर माह के अंत तक यह बंजर ज़मीन इसी तरह फूलों से खिलखिला उठती है, इसके बाद गर्मियों की शुरुआती हवाओं में ये फूल झड़ जाते हैं और अगले साल के इंतज़ार लिए अपने बीज ज़मीन पर बिखेर देते हैं.

इमेज स्रोत, TOMMY TRENCHARD

इमेज कैप्शन, हर साल जुलाई के अंत से सितंबर माह के अंत तक यह बंजर ज़मीन इसी तरह फूलों से खिलखिला उठती है, इसके बाद गर्मियों की शुरुआती हवाओं में ये फूल झड़ जाते हैं और अगले साल के इंतज़ार लिए अपने बीज ज़मीन पर बिखेर देते हैं.
फोटोग्राफर टॉमी ट्रेनचार्ड अपनी पत्नी के साथ दक्षिण अफ़्रीका की बीडो घाटी में घूमने गए थे, उन्होंने यहां का नज़ारा देख कहा कि 'यह खूबसूरती वास्विकता से परे है'.

इमेज स्रोत, TOMMY TRENCHARD

इमेज कैप्शन, फोटोग्राफर टॉमी ट्रेनचार्ड अपनी पत्नी के साथ दक्षिण अफ़्रीका की बीडो घाटी में घूमने गए थे, उन्होंने यहां का नज़ारा देख कहा कि 'यह खूबसूरती वास्विकता से परे है'.
टॉमी कहते हैं कि ये खूबसूरती बहुत कम वक़्त के लिए रहती है और यही इसकी खासियत भी है.

इमेज स्रोत, TOMMY TRENCHARD

इमेज कैप्शन, टॉमी कहते हैं कि ये खूबसूरती बहुत कम वक़्त के लिए रहती है और यही इसकी खासियत भी है.
आमतौर पर लोग दक्षिण अफ़्रीका में जंगली जानवरों को देखने आते हैं, लेकिन जंगली फूल किसी जादू से कम नहीं हैं.

इमेज स्रोत, TOMMY TRENCHARD

इमेज कैप्शन, आमतौर पर लोग दक्षिण अफ़्रीका में जंगली जानवरों को देखने आते हैं, लेकिन जंगली फूल किसी जादू से कम नहीं हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)