You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाँच बड़ी ख़बरें: आत्महत्या करने वाली 10 में से 4 महिलाएं भारत में
एक शोध के मुताबिक़ पूरी दुनिया में आत्महत्या करने वाली हर 10 महिलाओं में से 4 भारत से हैं.
भारत में आत्महत्या करने वाली 71 फीसदी महिलाओं की उम्र 15 से 39 साल है.
हालांकि 1990 से 2016 के बीच भारत में महिलाओं की आत्महत्या 27 फ़ीसदी कम हुई है.
ये शोध अध्ययन द लान्सेट पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित हुआ है.
'विमान ख़रीदने का फ़ैसला सही'
फ्रांस के साथ रफ़ायल लड़ाकू विमान सौदे पर मचे राजनीतिक घमासान के बीच वायु सेना प्रमुख बी एस धनोवा ने सरकार के इस विमान की ख़रीदारी के फ़ैसले को सही ठहराया है.
बुधवार को एयर चीफ़ड मार्शल धनोवा ने कहा कि सरकार रफ़ायल विमान और एस-400 मिसाइल ख़रीद रही है. यह भारतीय सेना की ताक़त और दुश्मनों से मुक़ाबले की क्षमता को बढ़ाएगा.
उन्होंने कहा कि भारत जिस तरह के ख़तरे का सामना कर रहा है वैसा ख़तरा दुनिया के किसी देश को नहीं. भारत के दुश्मन देश शांत नहीं बैठे हैं.
पिछले हफ्ते वाइस एयर चीफ़ मार्शल एस बी देव ने भी इस डील का समर्थन किया था.
भारत ने 58 हज़ार करोड़ रूपए की लागत से 36 रफ़ायल लड़ाकू विमानों की ख़रीद के लिए सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ समझौता किया था. इन विमानों की डिलीवरी सितंबर 2019 से शुरू होने वाली है.
एप्पल ने उतारे तीन नए आई-फ़ोन
एप्पल के सालाना इवेंट के मौके पर कंपनी के प्रमुख टिम कुक ने एप्पल के तीन नए आई-फ़ोन लांच किए.
इनमें Apple iPhone XS, Apple iPhone XS Max और Apple iPhone XR मॉडल के फ़ोन शामिल हैं.
iPhone XS की शुरुआती क़ीमत 99,900 रूपए होगी और iPhone XS Max की क़ीमत 1,09,900 रूपए होगी. ये दोनों फ़ोन सितंबर के अंतिम हफ़्ते के आसपास बाज़ार में उपलब्ध होंगे.
वहीं iPhone XR की शुरुआती क़ीमत 76,900 रूपए होगी और ये अक्तूबर 2018 से उपलब्ध होगा.
फोन के साथ-साथ एप्पल घड़ी भी लांच की गई.
इस पूरे इवेंट का आयोजन कैलिफोर्नियां स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किया गया.
क्या नवजोत सिंह सिद्धू को होगी जेल?
साल 1988 में पंजाब के पटियाला में रोड रेज केस में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का मुक़दमा एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में है.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर फिर से पुनर्विचार करने का फ़ैसला किया है.
सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि सिद्धू को जेल की सजा दी जाए या नहीं. शिकायककर्ता की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सजा पर विचार करने को तैयार हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने IPC की धारा 323 के तहत साधारण मारपीट की सज़ा सुनाई थी. इसमें अधिकतम एक साल की सजा या एक हज़ार रुपये तक का जुर्माना या दोनों हैं. इस नए फ़ैसले के तहत सिर्फ़ सजा पर ही विचार होगा, यानी एक साल की सजा पर ही.
जर्मनी के पादरियों ने किया 3 हज़ार से ज़्यादा बच्चों का यौन शोषण
एक रिपोर्ट के लीक होने से पता चला है कि जर्मनी में साढ़े तीन हज़ार से ज़्यादा बच्चों का रोमन कैथोलिक चर्च के पादरियों ने यौन शोषण किया है.
ये आंकड़े साल 1946 से 2014 तक के हैं. यह रिपोर्ट खुद चर्च द्वारा ही तैयार की गई थी और इसे 25 सितंबर को प्रकाशित किया जाना था.
एक चर्च के प्रवक्ता ने कहा कि ये बहुत ही निराशाजनक और शर्मिंदगी भरा है. पीड़ितों में ज़्यादातर लड़के ही थे और उनमें से भी ज़्यादातर या तो 13 साल के थे या उससे भी कम उम्र के.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)