You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आज की पांच बड़ी ख़बरें: वरवर राव की बेटी से पुणे पुलिस ने पूछा, 'आपने सिंदूर क्यों नहीं लगाया'
"आपके पति दलित हैं, इसलिए वो किसी परंपरा का पालन नहीं करते हैं. लेकिन आप तो ब्राह्मण हैं. फिर आपने कोई गहना या सिंदूर क्यों नहीं लगाया है? आपने एक पारंपरिक गृहिणी की तरह कपड़े क्यों नहीं पहने हैं? क्या बेटी को भी पिता की तरह होना ज़रूरी है?''
ये वो सवाल हैं जो पुणे पुलिस ने भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ़्तार किए गए ऐक्टिविस्ट वरवर राव की बेटी से कथित तौर पर पूछे. पुलिस ने वरवर राव की बेटी और दामाद के घर पर भी छापे मारे थे.
वरवर राव के दामाद के. सत्यनारायण का कहा, ''आपके घर में इतनी किताबें क्यों है? क्या ये आप सारी किताबें पढ़ते हैं? आप इतनी किताबें क्यों पढ़ते हैं? आप मार्क्स और माओ के बारे में किताबें क्यों पढ़ते हैं? आपके घर में फ़ुले और आंबेडकर की तस्वीरें हैं लेकिन देवी-देवताओं की क्यों नहीं?"
उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी पत्नी से 'अपमानजनक और मूर्खतापूर्ण सवाल' पूछे.
'बलात्कार से पर्यटन पर असर नहीं'
भारतीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फ़ोंस का कहना है कि बलात्कार, मॉब लिंचिंग और बीफ़ पर पाबंदी जैसी घटनाओं से देश में विदेशी सैलानियों की आवाजाही पर कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ता.
हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि इन घटनाओं से बाहर की दुनिया में देश की छवि धूमिल होती है.
अल्फोंस इस वक़्त चीन के दौरे पर हैं और चीनी पर्यटक दूसरे देशों के मुकाबले भारत बहुत कम संख्या में आते हैं.
बीफ़ पर पाबंदी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ा मसला नहीं है क्योंकि केरल और उत्तर-पूर्वी राज्यों के शहरों में यह आसानी से मिल जाता है.
एक चीनी पत्रकार के यह पूछने पर कि भारत सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कर रही है, अल्फ़ोंस ने कहा कि 'सरकार इस मुद्दे पर ख़ास ध्यान देती है और इसके मद्देनज़र बहुत-सी कोशिशें की गई हैं.'
बाद में भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए अल्फोंस ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मामले में 'ग़लत और पूर्वाग्रह पूर्ण' मीडिया रिपोर्ट्स ज़्यादा बड़ी चुनौती हैं.
'संघ के कार्यक्रम में राहुल के जाने का सवाल ही नहीं'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि राहुल गांधी या कांग्रेस के किसी और नेता के संघ के कार्यक्रम में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.
अगले महीने आरएएस के व्याख्यानों की श्रृंखला शुरू होने वाली है. इस बीच ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि संघ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इसमें आने का न्योता भेज सकता है.
खड़गे ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, "पहले निमंत्रण पत्र आने दीजिए. यह निमंत्रण चुनावों को देखते हुए है."
नोटबंदी के बाद 99.3% पुराने नोट वापस आए: RBI
भारतीय रिज़र्व बैंक के मुताबिक नोटबंदी के बाद 500 और 1,000 के 99.3 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए.
आरबीआई की इस रिपोर्ट के बाद विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए पूछा है कि आख़िर काला धन कहां है.
पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ने नोटबंदी की बड़ी क़ीमत चुकाई है. जीडीपी को 1.5% का झटका लगा और एक साल में 2.25 लाख करोड़ का घाटा हुआ.
किम जोंग उन के साथ रिश्ते सहज: ट्रंप
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्हें दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास को फिर से शुरू करने का कोई कारण नहीं दिखता है. लेकिन उनके रक्षा सचिव जेम्स मैटिस ने इस हफ़्ते की शुरूआत में संकेत दिया था कि युद्ध अभ्यास फिर से शुरू हो सकता है.
प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रम पर अमरीका और उत्तरी कोरिया के बीच बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई है. लेकिन ट्रम्प ने ट्वीट किया है कि उत्तर कोरिया के नेता, किम जोंग-उन के साथ उनके रिश्ते सहज हैं. उन्होंने कहा कि सैन्य अभ्यास बहाल करने के लिए ज़्यादा पैसे ख़र्च करने का कोई मतलब नहीं था.
राष्ट्रपति ट्रम्प ने घोषणा की कि वह दो महीने पहले सिंगापुर में किम जोंग-उन के साथ हुए अपने शिखर सम्मेलन के बाद सद्भावना के संकेत के रूप में सैन्य अभ्यास रद्द कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)