You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आज की पांच बड़ी ख़बरें- मोदी ने बताया, राहुल गांधी क्यों गले मिले
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को बहस के दौरान राहुल गांधी के पीएम मोदी से गले मिलने का कई तरह से आकलन किया जा रहा है.
शनिवार को मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसानों को संबोधित करते हुए राहुल के गले मिलने पर कहा, ''मैंने विपक्ष से पूछा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने की वजह क्या है? उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. विपक्ष जब इसका कारण बताने में नाकाम रहा तो वे गले पड़े गए.''
100 वस्तुओं की जीएसटी दरों में कटौती
जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) काउंसिल ने एक बार फिर से दरों में कटौती की है. क़रीब 100 वस्तुओं की जीएसटी दरों में कटौती की गई है. कहा जा रहा है कि सरकार ने चुनाव से पहले लोगों को यह फ़ायदा दिया है.
इलेक्ट्रिक सामानों, सैनिटरी नैप्किन्स, हैंडिक्राफ़्ट्स, परफ्यूम और पेंट की क़ीमतें अब कम हो जाएंगी. जीएसटी काउंसिल की नौ घंटों की बैठक के बाद यह फ़ैसला लिया गया है.
काउंसिल ने होटल, वस्त्र उद्योग और छोटे व्यापारों को भी राहत दी है. जिन वस्तुओं की जीएसटी दरों में कटौती की गई है उनमें से ज़्यादातर को 28 फ़ीसदी के स्लैब में रखा गया था. कटौती के बाद अब ये 18 फ़ीसदी के स्लैब में आ गए हैं. सैनिटरी नैप्किन्स को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया है.
वसुंधरा ही होंगी मुख्यमंत्री उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी प्रमुख अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आती है तो वसुंधरा ही मुख्यमंत्री बनेंगी.
राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि अमित शाह ने प्रदेश बीजेपी कार्यकारी समिति के नेताओं से चर्चा के बाद यह घोषणा की है. शाह ने शनिवार को जयपुर में कहा कि बीजेपी राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी जीत हासिल करेगी. इस साल के आख़िर में राजस्थान विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
मोदी के बयान पर आपत्ति
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पीएम मोदी के बयान पर आपत्ति जताई है. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मोदी ने उन्हें अपरिपक्व कहा है जबकि उनका राजनीतिक अनुभव मोदी से लंबा है.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ''पीएम कह रहे हैं कि तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव परिपक्व नेता हैं और मैं नहीं हूं. मोदी को ऐसा नहीं कहना चाहिए. मैं 1995 में मुख्यमंत्री बन गया था जबकि मोदी 2002 में सीएम बने थे.''
क्यूबा में नया संविधान
क्यूबा में एक नए संविधान को लेकर बहस छिड़ी हुई है. नए संविधान में कई बड़े बदलावों का प्रस्ताव रखा गया है. वहां की कम्युनिस्ट सरकार दशकों बाद निजी संपत्ति को मान्यता देने की योजना बना रही है.
हालांकि क़ानून बनाने वालों ने यह साफ़ किया है कि अब भी अर्थव्यस्था का केंद्र सरकार ही होगी. इसके साथ ही राष्ट्रपति के पद पर बने रहने की अवधि बदलने और समलैंगिक शादियों को क़ानूनी मान्यता देने पर भी विचार किया जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)