You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: 'डोकलाम के उत्तरी हिस्से पर चीन का कब्ज़ा'
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन डोकलाम क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में 7 हेलीपैड बना चुका है.
हथियारों से लैस वाहन भी उसने इस क्षेत्र में तैनात कर रखे हैं. सैनिकों की मौजूदगी से कुछ दूरी पर भारी मात्रा में सड़क बनाने वाली सामग्री भी मौजूद है.
ये तस्वीरें जनवरी की बताई गई हैं. पिछले साल 16 जून को डोकलाम में सड़क बनाने पर दोनों देशों का विवाद 73 दिन चला था.
सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक डोकलाम के कई इलाक़ों में चीनी टैंक भी मौजूद हैं.
वहां पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, टैंक्स, आर्मर्ड वीइकल्स, ऑर्टिलरी सहित कई अन्य सैन्य उपकरणों की मौजूदगी है. कुछ जगहों पर बड़ी संख्या में हथियारों की तैनाती देखी जा सकती है.
इस बीच, भारत के थलसेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारतीय सैनिक भी इलाके में मौजूद हैं. अगर चीनी सैनिक आए तो भारतीय सैनिक उनका सामना करेंगे.
उन्होंने कहा कि चीनी सेना ने डोकलाम में जो निर्माण किए हैं, उनमें से ज्यादातर अस्थाई हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक फ़िल्म पद्मावत पर कुछ राज्यों में बैन के ख़िलाफ़ इस फ़िल्म के निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुँचे हैं.
खबर के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई कर सकती है.
गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा ने इस फ़िल्म पर बैन लगाया है. ये सभी बीजेपी शासित राज्य हैं. फ़िल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होनी है.
दैनिक जागरण के मुताबिक लखनऊ के त्रिवेणीनगर स्थित एक कॉलेज में मंगलवार को कक्षा एक के छात्र ऋतिक (6) की हत्या का प्रयास किया गया.
छात्र स्कूल के स्टाफ़ बाथरूम में लहूलुहान हालत में मिला. उसके हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था.
पुलिस की पूछताछ में पीडि़त छात्र ने स्कूल की ही सीनियर छात्रा पर चाकू से हमला कर दुपट्टे से गला कसने का आरोप लगाया है.
छात्र ने बताया कि दीदी मारते समय बार-बार यही कह रही थी कि स्कूल में छुट्टी के लिए तुम्हारी हत्या जरूरी है. एएसपी ट्रांसगोमती ने इसकी पुष्टि की है.
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक सेंसेक्स पहली बार 35000 के पार पहुँचा है. खबर के मुताबिक बाज़ार में ये उछाल सरकार की उस घोषणा के बाद आया जिसमें कहा गया था कि सरकार बाज़ार से अब 50 हज़ार करोड़ की जगह सिर्फ़ 20 हज़ार करोड़ रुपये उधार लेगी.
इसके अलावा म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी के ज़रिए निवेश से भी बाज़ार में ख़रीदारी का माहौल है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)