You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मोदी ने पूछा, पाकिस्तान अहमद पटेल को गुजरात का सीएम क्यों बनाना चाहता है?
गुजरात के चुनावी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के ख़िलाफ़ एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गुजरात चुनाव में पाकिस्तान के हस्तक्षेप की बात कही है.
रविवार को बनासकांठा के पालनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीमापार से मदद से ले रहे हैं.
मोदी ने इस सिलसिले में कांग्रेस से जवाब भी मांगा.
कांग्रेस पर हमले के साथ मोदी ने सवाल किया कि आखिर पाकिस्तान में सेना और इंटेलिजेंस में उच्च पदों पर रहे लोग गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने की मदद की बात क्यों कर रहे हैं? मोदी ने पूछा कि आखिर इसके क्या मायने हैं?
'पाक सेना अहमद पटेल को बनाना चाहती है सीएम'
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, मोदी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पूर्व डायरेक्टर जनरल सरदार अरशद रफ़ीक़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.
इसके साथ ही मोदी ने मणिशंकर अय्यर के 'नीच' शब्द वाले बयान पर एक बार फिर हमला किया और कहा, ''पाकिस्तान के उच्चायुक्त के साथ बैठक करने के बाद वे मुझे नीच बुलाते हैं.''
मोदी ने कहा, ''मीडिया में ऐसी ख़बरें थी कि मणिशंकर अय्यर के घर एक गुप्त बैठक की गई जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त समेत, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हुए.''
मोदी के अनुसार यह बैठक लगभग तीन घंटे तक चली. उन्होंने कहा, ''इस बैठक के अगले ही दिन मणिशंकर अय्यर ने मुझे 'नीच' कहा, यह बेहद ही गंभीर मामला है.''
अपने भाषण में मोदी ने यह भी कहा कि रफ़ीक़, गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के रूप में अहमद पटेल को देखना चाहते हैं.
मोदी ने कहा, ''एक तरफ तो पाकिस्तान सेना के पूर्व डीजी गुजरात चुनाव में दख़ल दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के लोग मणिशंकर अय्यर के घर बैठक भी कर रहे हैं. इस बैठक के तुरंत बाद कांग्रेसी गुजरात के आम लोगों की, यहां की पिछड़ी आबादी की, गरीब लोगों की और मोदी की बेइज्जती करते हैं, क्या आपको नहीं लगता इन पर शक़ किया जाना चाहिए.''
'बैठक का सच सामने आए'
मोदी ने कहा कि कांग्रेस को इस बैठक का सच भारत की आम जनता के सामने रखना चाहिए.
कुछ दिन पहले मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए 'नीच किस्म' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था. पीएम मोदी ने इस शब्द को चुनावी मुद्दा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
हालांकि बाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मणिशंकर अय्यर को पार्टी में प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की थी.
दक्षिणी गुजरात में शनिवार को पहले चरण का मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 14 दिसंबर को मध्य गुजरात में मतदान होना है. नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)