You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
‘पीएम मोदी पर भरोसा क्यों नहीं करते?’
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को जारी रखने वाले राष्ट्रीय नियुक्ति न्यायिक आयोग के फ़ैसले के बाद केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह फ़ैसला 'निष्पक्ष न्यायाधीश' नियुक्त करने के लिए क़ानून मंत्री और प्रधानमंत्री की क्षमता पर संदेह दर्शाने वाला है.
द हिंदू में छपी ख़बर के अनुसार, रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास जताते हैं लेकिन प्रधानमंत्री के न्यायाधीश नियुक्त करने की क्षमता पर सवाल उठाना अजीब है.
राष्ट्रीय क़ानून दिवस के मौके पर रविशंकर प्रसाद के इस बयान पर भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद संविधान का भरोसा क़ायम रखता है इसलिए प्रधानमंत्री में उनका भी भरोसा है.
हर देश में अब मेरे दोस्त
मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वालीं मानुषी छिल्लर ने कहा है कि प्रतियोगिता का विजेता का नाम सुनने से ज़्यादा गर्व उन्हें भारत का नाम सुनने से हुआ.
द टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार को दिए इंटरव्यू में मानुषी ने कहा कि अब उनके हर देश में दोस्त हैं और उनकी मां उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणास्रोत हैं.
वह कहती हैं कि हरियाणा के गांवों में वह माहवारी स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाना चाहती हैं.
18 नवंबर को मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वालीं मानुषी भारत लौट आई हैं.
राजधानी में सांस लेना फिर होगा मुश्किल
विभिन्न सरकारी विभागों के विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तापमान गिरने और तेज़ हवा न चलने के कारण प्रदूषण का स्तर काफ़ी बढ़ सकता है.
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार मे छपी ख़बर के अनुसार, शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक जहां 322 रहा. वहीं, रविवार को यह 352 हो गया.
301 से 400 के बीच के सूचकांक को बेहद ख़राब माना जाता है.
श्मशान में शादी
भावनगर (गुजरात) के तलगाजरडा गांव में रविवार को गाजे-बाजे के साथ श्मशान घाट में एक विवाह संपन्न हुआ.
दैनिक जागरण में छपी ख़बर में बताया गया है कि कथावाचक मोरारी बापू के विचार से ख़ुश होकर घनश्याम और पारुल ने श्मशान में शादी करने का फ़ैसला किया था.
दरअसल, अक्टूबर में वाराणसी में एक कार्यक्रम में मोरारी बापू ने कहा था कि श्मशान को लेकर जनता में ग़लतफ़हमियां हैं जिन्हें दूर करना चाहिए. उनका कहना था कि श्मशान अशुभ नहीं बल्कि पवित्र स्थल है.
इसको लेकर घनश्याम और पारुल ने श्मशान में शादी की योजना बनाई और मोरारी बापू को शादी में बुलाया जो उस समय वहां मौजूद थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)