You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
रायन स्कूल से पहले भी हिंसा के शिकार हुए छात्र
गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के एक छात्र की हत्या और दिल्ली के टैगोर पब्लिक स्कूल में छात्रा से बलात्कार की घटनाओं ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा का गंभीर सवाल खड़ा किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ रायन इंटरनेशनल स्कूल के मामले में पुलिस ने स्कूल के दो शीर्ष अधिकारियों को गिरफ़्तार किया गया है, साथ ही स्कूल की ऐक्टिंग प्रिंसिपल को भी हिरासत में लिया गया है.
लेकिन ये पहली ऐसी घटनाएं नहीं हैं जो स्कूलों में बच्चों के साथ हुई हैं. इससे पहले भी छात्र कई बार स्कूलों में हिंसक घटनाओं या किसी तरह के यौन उत्पीड़न का शिकार हुए हैं.
रायन स्कूल के टैंक में डूबा छात्र
जनवरी 2016 में दक्षिणी दिल्ली के रायन इंटरनेशनल स्कूल में एक छह वर्षीय छात्र की स्कूल के ही टैंक में डूबकर मौत हो गई थी.
छात्र दिव्यांश के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर धमकाने और चुप रहने रहने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था.
पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में लापरवाही से मौत का मुक़दमा दर्ज किया था.
दिल्ली में कैब ड्राइवर ने किया रेप
इसी साल जुलाई में दिल्ली के बाबा हरिदास नगर के एक निजी स्कूल के कैब ड्राइवर ने एक चार साल की बच्ची का कथित तौर पर बलात्कार किया था.
इस मामले में पुलिस ने बताया था कि परिजनों ने घटना से एक महीना पहले ही कैब की सेवा लेनी शुरू की थी और ड्राइवर सबसे बाद में बच्ची को घर पर छोड़ता था.
इस मामले में अभियुक्त कैब ड्राइवर स्वयं एक बच्ची का पिता था.
भोपाल में प्री नर्सरी की छात्रा से रेप
भोपाल के किडज़ी प्ले स्कूल में नर्सरी की छात्रा के साथ स्कूल के संचालक ने ही कथित तौर पर बलात्कार किया था.
फ़रवरी 2017 में हुई इस घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब छात्रा की तबीयत ख़राब हो गई. डॉक्टरी जांच में बच्ची के निजी अंगों में चोट का पता चला.
बच्ची ने स्कूल संचालक की ओर इशारा करते हुए आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस ने संचालक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया.
हिमाचल में दसवीं की छात्रा का बलात्कार
हिमाचल प्रदेश के चंबा में इसी साल जुलाई में एक दसवीं क्लास की छात्रा के बलात्कार के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए थे.
छात्रा से स्कूल का एक शिक्षक ही फ़ेल करने की धमकी देकर साल भर से बलात्कार कर रहा था.
इस घटना से गुस्साए लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया था और स्कूल में तोड़फोड़ भी की थी.
बंगलुरु में छह साल की बच्ची से रेप
साल 2014 बंगलुरु के एक पब्लिक स्कूल में एक छह साल की बच्ची के बलात्कार के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए थे.
शहर के विबग्योर पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली छह साल की छात्रा से बलात्कार की घटना सामने आने के बाद शहर भर में कई दिनों तक प्रदर्शन हुए थे.
पुलिस ने इस मामले में स्कूल के जिम में प्रशिक्षण देने वाले दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.