You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
डेरा समर्थकों की हिंसा पर मोदी के 'मन की बात'
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों की हिस्सा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी चुप्पी तोड़ी.
अपने नियमित रेडियो संबोधन 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत महात्मा गांधी और भगवान बुद्ध का देश है. देश में हिंसा किसी भी तरह से स्वीकार नहीं की जाएगी. क़ानून हाथ में लेने वाले व्यक्ति या समूह को न तो ये देश और न ही कोई सरकार बर्दाश्त करेगी."
हरियाणा और पंजाब की हिंसा के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कई और मुद्दों पर 'मन की बात' कही. इनमें पर्यटन, स्वच्छता, शिक्षक दिवस जैसे विषयों का जिक्र हुआ.
'मन की बात' की ख़ास बातें
- सिर्फ़ घर में नहीं, पूरे देश में सार्वजनिक रूप से स्वच्छता का आग्रह. इसे त्योहारों का अटूट हिस्सा बनना चाहिए. त्योहार हमारी आस्था व विश्वास के प्रतीक, नए भारत में हमें त्योहारों को स्वच्छता का भी प्रतीक बनाना है. अब टूरिज़्म के आकर्षण का भी कारण बनते जा रहे हैं हमारे त्योहार.
- हम पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाते हैं. मैं डॉक्टर राधाकृष्णन जी को नमन करता हूं. इस बार जब शिक्षक दिवस मनाएं, क्या हम सब मिलकर एक संकल्प कर सकते हैं. हम बदलाव के लिए सिखाएंगे, सशक्तिकरण के लिए शिक्षित करेंगे.
- देश 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मना रहा है. खेल मंत्रालय ने खेल प्रतिभाओं की खोज के लिए स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च पोर्टल तैयार किया है.
- युवा पीढ़ी खेल जगत में आगे आए, कम्प्यूटर युग में आगाह करना चाहूँगा कि खेल का मैदान प्ले स्टेशन से ज्यादा अहम है. नई पीढ़ी खेल से जुड़े, अगर हम दुनिया के युवा देश हैं तो हमारी ये तरुणाई खेल के मैदान में भी नज़र आनी चाहिए.
- प्रधानमंत्री जन-धन योजना में ग़रीबों के द्वारा क़रीब 65 हज़ार करोड़ रुपया बैंकों में जमा हुआ है. 28 अगस्त को 'प्रधानमंत्री जन-धन योजना' के अभियान को 3 साल हो रहे हैं. 30 करोड़ परिवारों को इसके साथ जोड़ा गया है.
- 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना' से बैंकों से बिना किसी गारंटी के पैसे मिले और करोड़ों नौजवान खुद अपने पैरों पर खड़े हुए. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के साथ जिनका अकाउंट खुला है, उनको बीमा का भी लाभ मिला है.
- खुशी की खबर है कि भारत में 6 से 28 अक्टूबर तक फ़ीफ़ा अंडर-17 वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है.
- कुछ दिनों बाद देश में ईद-उल-जुहा का त्योहार मनाया जाएगा, सभी को बहुत बहुत बधाई. मेरे प्यारे देशवासियो, फिर एक बार आपको मिच्छामी दुक्कड़म (जैन पर्व)!
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)