प्रेस रिव्यू: 'योगी पर नहीं चलेगा गोरखपुर दंगों के मामले में मुकदमा'

हिंदू की खबर है भड़काऊ भाषण मामले में योगी पर नहीं चलेगा मुक़दमा.

ख़बर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 2007 में गोरखपुर में हुए दंगे के मामले में मुकदमा नहीं चलेगा.

उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चलाने की इजाज़त देने से इनकार कर दिया है. योगी आदित्यनाथ पर 2007 में गोरखपुर में हुए दंगों के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.

फाइनेंशियल की सुर्खी है...एज़ मोदी लैंड्स इन कोलंबो, लंका सेज़ नो टू चाइना सबमैरीन विजिट

अखबार ने दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के श्रीलंका जाते ही श्रीलंका ने कहा कि उसने पनडुब्बी खड़ा करने के चीन के आग्रह को ठुकरा दिया है. चीनी पनडुब्बी को खड़ा करने की इजाजत को लेकर 2014 में भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था.

एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि चीन ने 14 और 15 मई को पनडुब्बी खड़ी करने की इजाजत मांगी थी.

हिंदू ने जस्टिस करनन के सज़ा रुकवाने के अनुरोध को पहले पन्ने पर जगह दी है

कोर्ट की अवमानना के मामले में 6 महीने की सजा का सामना कर रहे कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जीएस करनन की ओर से गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर सज़ा का आदेश वापस लेने का अनुरोध किया गया.

हिंदू की ही खबर के मुताबिक सरकारी नियामक ने भारत में जीन संवर्धित सरसों के व्यावसायिक उपयोग की सिफारिश की है. आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच ने इस कदम की आलोचना की है. संगठन का कहना है कि जीएम सरसों के वाणिज्यिक उपयोग को मंजूरी देने का असर कृषि से जुड़ी गतिविधियों पर पड़ेगा.

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक आईटी कंपनी इंफोसिस ने जुलाई तक कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी टाल दी है. अखबार के मुताबिक वरिष्ठ कर्मचारियों को बढ़ी हुई तनख्वाह पाने के लिए और इंतज़ार करना पड़ सकता है.

कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) यूबी प्रवीण राव ने बुधवार को कंपनी के कर्मचारियों को इस आशय का ईमेल किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)