You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: क्रिकेटर से पाकिस्तानी ड्रेस पहनने के मामले में पूछताछ
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार भारत प्रशासित कश्मीर में पुलिस कश्मीर क्रिकेट क्लब के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इन्हें हिरासत में रखा है.
इन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के जर्सी के रंग की ड्रेस पहनने और मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाने के मामले में पूछताछ की जा रही है.
एक वीडियो क्लिप में बाबा दरया उद्दीन टीम को एक स्थानीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान के हरे रंग के कपड़ों में दिखाया गया है, ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कश्मीरी मीडिया सर्विस में भी इसकी चर्चा है.
सेंट्रल कश्मीर के डीआईजी ग़ुलाम हसन भट ने हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार को बताया कि क्रिकेट टीम के सदस्य पुलिस स्टेशन में हैं.
अख़बार के मुताबिक भारत प्रशासित कश्मीर के गांदरबल में कालमूल इलाके के 11 लड़कों को पुलिस स्टेशन ले जाने पर इलाके में तनाव का माहौल है और सुरक्षा भी बढ़ाई गई है.
अख़बार के ज़रिए दिया तलाक
जनसत्ता ने लिखा है कि हैदराबाद पुलिस ने एक अप्रवासी भारतीय पर धोखाधड़ी और उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है, जिसने अख़बार में इश्तेहार देकर पत्नी को कथित तौर पर तलाक़ दिया था.
मुश्ताकुद्दीन नाम के इस शख्स की शादी जनवरी 2015 में हुई थी और शादी के बाद वो पत्नी को लेकर सऊदी अरब चले गए थे जहां से वो पिछले महीने 10 महीने के बच्चे के साथ भारत लौटे थे.
महिला का कहना है कि पति उन्हें छोड़कर वापस सऊदी अरब चले गए और दो दिन बाद उन्होंने एक स्थानीय उर्दू अख़बार में इश्तेहार देखा जिसमें कहा गया था कि मुश्ताकुद्दीन ने उन्हें तलाक़ दे दिया है.
महिला ने पति पर 20 लाख रुपए के दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक प्रस्ताव पारित कर तीन तलाक़ का विरोध जताया और गोवध पर प्रतिबंध का समर्थन किया है.
इसके अलावा ऑल इंडिया शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अयोध्या के राम मंदिर मामले को बातचीत से सुलझाने का भी समर्थन किया है.
पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने भी राम मंदिर मुद्दे को सभी पक्षों के बीच बातचीत से सुलझाने की अपील की थी.
जनसत्ता ने लिखा है कि बोर्ड गोहत्या के खिलाफ़ जारी फ़तवों का प्रचार करेगा.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ जिन पर एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ चप्पल से मारपीट करने के मामले दर्ज हैं, उन पर एयरलाइन्स कंपनियों के बैन को हटाने की मांग को लेकर शिवसेना ने संसद में हंगामा करने की चेतावनी दी है.
रवींद्र गायकवाड़ महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद हैं और उन्हें सभी एयरलाइन कंपनियों ने टिकट देने से इनकार कर दिया था.
द हिंदू ने लिखा है कि बुधवार को केंद्र सरकार ने रेलवे के यात्री टिकट, मालगाड़ी के किराए और सेवा के स्तर की सिफ़ारिश करने के लिए एक स्वतंत्र नियामक रेलवे विकास प्राधिकरण स्थापित करने की मंज़ूरी दे दी है.
एक बयान में कहा गया है कि 50 करोड़ रुपए के शुरुआती फ़ंड के साथ प्राधिकरण ये काम शुरू करेगा जिसमें तीन सदस्यों समेत अध्यक्ष होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)