You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'जब तक जज साहब बैठे रहे, क़ुरान पढ़ता रहा'
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, श्रीनगर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारतीय कश्मीर के ज़िला गांदरबल के अलिस्टेनग, शोहमा में 30 साल के मोहम्मद रफ़ीक शाह को जब गिरफ़्तार किया गया था उस समय घुप्प अंधेरा था और 12 साल बाद रिहा होकर जब वो अपने घर पहुंचे तब भी घुप्प अंधेरा ही है.
उनके रिश्तेदार और पड़ोसी उनकी रिहाई की ख़ुशी में मिठाईयां बाँट रहे हैं. हालाँकि वापस पहुंचने के बाद रफ़ीक घर से अभी तक बाहर नहीं निकले हैं. मिलने आ रहे कई लोग उनके लिए अनजान हैं.
रफ़ीक अहमद और मोहमद हुसैन फ़ाज़ली को वर्ष 2005 में दिल्ली के सिलसिलेवार बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया था.
क्लास से किया गया गिरफ़्तार
जिस दिन धमाके हुए, रफ़ीक यूनिवर्सिटी में अपनी एमए की क्लास में थे.
उन्हें नहीं पता कि उन्हें ही यूनिवर्सिटी से गिरफ़्तार क्यों किया गया. पर उनका कहना है कि शायद छात्र राजनीति में उनकी सक्रियता इसका कारण हो सकती है.
वे कहते हैं,"मैं यूनिवर्सिटी की छात्र यूनियन को बहाल करने की कोशिश कर रहा था. साथ ही कश्मीर में जो भी ज़ुल्म उस समय होता था मैं उसके ख़िलाफ़ आगे रहता था. मुझे लगता है कि ये भी वजह हो सकती थी."
रफ़ीक बचपन में जब नर्सरी में पढ़ते थे, तो अपने पिता के साथ पहली बार दिल्ली गए थे.
2005 में दिल्ली में मारे गए 68 लोगों के बारे में रफ़ीक कहते हैं "मुझे उनके परिवार वालों से पूरी हमदर्दी है, क्योंकि उन्होंने भी तकलीफ़ झेली है और मैंने भी. मुझे इस बात का एहसास है कि जब अपना बिछड़ जाता है तो दिल पर क्या गुज़रती है."
जेल में ही पूरी की पढ़ाई
वे बताते हैं कि उन्हें पढ़ने का बेहद शौक था और वे एमए के बाद पीएचडी करना चाहते थे. जेल में भी 12 साल के दौरान रफ़ीक का ज़्यादातर समय पढ़ाई में गुज़रता था.
उन्होंने कहा, "जेल में भी क़ुरान ज़रूर पढ़ता था, इसके अलावा जो भी किताब होती थी पढ़ लेता था. रिहाई से पहले मैं नरसिम्हा राव पर लिखी गई एक किताब (हाफ़ लायन) पढ़ रहा था."
रफ़ीक ने जेल में रहते हुए ही 2010 में 69 प्रतिशत नंबरों के साथ एमए की पढ़ाई पूरी की.
रिहाई का दिन और सड़क से वापसी
वे कहते हैं कि हालिया दिनों में जब अदालत में फ़ैसला होना था तो रिहाई की उम्मीद तो थी, लेकिन घबराहट भी हो रही थी.
वह बताते हैं, "वहां बहुत ख़ौफ़ का माहौल था. मैं सिर्फ़ क़ुरान की आयतें पढ़ रहा था, जब तक कि जज साहब कुर्सी पर बैठे थे."
रिहा होने के बाद रफ़ीक हवाई जहाज़ में ना बैठकर सड़क के रास्ते घर लौटे.
उनका कहना था "मैं अपने माँ-बाप के उस दर्द को नज़दीक से देखना चाहता था जो उनको कश्मीर से मेरे पास आने से पहुंचता रहा होगा. मैं तीन दिन रास्ते में फंसा था, और तब लगा कि मेरे माँ-बाप पर क्या गुज़रती रही होगी."
'कश्मीरी होने के नाते फंसाया'
अपने गांव लौट कर रफ़ीक को एहसास हो रहा है कि लोगों का प्यार पहले भी था और आज भी है. वो कहते हैं, "मेरे गांव के लोगों ने हमेशा मेरी क़दर की और आज भी लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं."
ये पूछने पर कि जिन्होंने आपको फंसाया क्या उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई चाहते हैं या अपने लिए मुआवज़ा चाहते हैं, रफ़ीक कहते हैं, "सबको पता होना चाहिए कि देर से ही सही सच्चाई सामने आ जाती है. बेगुनाह जो आखिर बाहर आ ही जाता है. खुदा ये दुआ करूंगा कि उनको हिदायत दे."
रफ़ीक मानते हैं कि कश्मीरी होने के नाते उन्हें फंसाया गया है. वो कहते हैं, "जब चार्जशीट दाखिल की गई तो मैंने उस समय ये बात लिखवाई थी कि मेरा कोई क़सूर नहीं है. और मुझे उस समय यही बात समझ में आई कि मुझे इसी लिये निशाना बनाया गया."
रफ़ीक का आरोप हैं कि उन्हें गिरफ़्तारी के बाद थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया.
अफ़ज़ल गुरु के साथ रहे
रफ़ीक कई साल तिहाड़ जेल में अफ़ज़ल गुरु के साथ रहे थे.
जब अफ़ज़ल गुरु को फांसी देने के लिये बैरक से निकाला गया उस वक़्त को याद करते हुए रफ़ीक बताते हैं "आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हैं कि जब एक भाई को मौत की तरफ़ ले जाया जा रहा हो तो दूसरे भाई पर क्या गुज़रती होगी. अक्सर जब हम दोनों मिलते थे दीन, कश्मीर और दुनिया के मुसलमानों की बातें करते थे. आखरी बार 8 फरवरी उनसे मेरी मुलाक़ात हुई थी."
रफ़ीक कहते हैं कि अफ़ज़ल को कुछ दिन पहले ही अंदाज़ा होने लगा था कि उनको फांसी होनेवाली है.
बहनों की शादी
रफ़ीक अपनी शादी से पहले अपनी दोनों छोटी बहनों की शादी करवाना चाहते थे.
वह कहते हैं "उनकी शादी हुई मगर तब मैं जेल में था, मुझे जानकारी थी लेकिन मैं जान-बूझकर नहीं आना चाहता था, मुझे लगा मेरे आने से घर में माहौल बिगड़ सकता है."
रफ़ीक अभी शादी नहीं करना चाहते हैं.
नहीं कहना चाहते कुछ पुलिस के ख़िलाफ़
रफ़ीक के 70 वर्षीय पिता मोहम्मद यासीन शाह कहते हैं कि 12 साल का सफ़र उनके लिए मुसीबतों भरा था.
वह कहते हैं,"अब मैं खुश हूँ कि बेटे की बेगुनाही साबित हुई. लेकिन बेटे के 12 साल बर्बाद हुए, उसकी ज़िंदगी ख़राब हो गई."
मोहम्मद यासीन को इस बात का डर है कि अगर वे पुलिस वालों के ख़िलाफ कार्रवाई की माँग करते हैं तो वो कुछ नया मामला बना सकते हैं.
रफ़ीक की गिरफ्तारी के दिन को याद करते हुए वो बताते हैं," जब मैंने पुलिसवालों से पूछा कि मेरे बेटे को क्यों ले जा रहे हो तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और मेरे साथ बदतमीज़ी की. उस दिन रफ़ीक की माँ और बहन नंगे पैर दौड़ीं. "
दो महीने बाद उन्हें पता चला कि बेटा तिहाड़ जेल में बंद है.
12 साल बाद आई नींद
रफ़ीक की माँ महमूदा कहती हैं, "जब तिहाड़ पहुंचते थे तो मैं ख़ुदा से सिर्फ़ ये दुआ मांगती थी कि मुझे इन रास्तों पर फिर कभी मत लाना."
"जब बेटियों की शादी थी तो जो दर्द था वह किसी को महसूस होने नहीं दिया. भाई को विदा कहे बग़ैर वह ससुराल को निकलीं."
"मैं 12 साल बाद सो सकी हूँ. सिर्फ सोचती थी कि बेटे के लिए मुझसे कहा जाए कि पहाड़ पर चढ़ जाओ तो मैं उसके लिए भी तैयार थी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)