You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रमुख बातें
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण से सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत हो गई. प्रणब मुखर्जी ने संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. मोदी सरकार ने पिछले दिनों ये फ़ैसला लिया था कि औपनिवेशिक काल की परंपरा से अलग अब आम बजट एक फ़रवरी को पेश किया जाएगा. तर्क ये था कि नए वित्तीय वर्ष से पूर्व बजट पारित करने से संबंधित प्रक्रियाएं पूरी हो जाएं.
मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. बुधवार को आम बजट पेश किया जाएगा. पहली बार ऐसा हो रहा है जब आम और रेल बजट को एक साथ पेश किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक पार्टियों से बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलने देने का आग्रह किया है.
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि सरकार ने काला धन और बेनामी संपत्ति के ख़िलाफ़ क़दम उठाए हैं. प्रणव मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार 'सबका साथ सबका विकास' को लेकर प्रतिबद्ध है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण की महत्वपूर्ण बातें-
- रेल बजट को आम बजट में शामिल किए जाने से यह अपने आप में ऐतिहासिक बजट है.
- सरकार ने ग़रीबों की ज़िंदगी बेहतर करने के लिए कई क़दम उठाए हैं.
- हमलोग यहां एक बार फिर से लोकतंत्र का उत्सव मनाने के लिए जुटे हैं.
- सरकार ने काले धन और बेनामी संपत्ति के लिए काम किए हैं
- 1.5 करोड़ लोगों को मुफ़्त में एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया जा चुका है.
- सरकार कृषि में आमूलचूल विकास की कोशिश कर रही है.
- 1.5 लाख डाकघर भुगतान बैंकों के रूप में काम करने लगे हैं.
- हमारी सरकार की प्राथमिकाताओं में ग़रीब, दलित, पिछड़े, वंचित, किसान, मजदूर और युवा सबसे पहले हैं.
- हमारी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन पर चल रही है.
- जनधन योजना के तहत 26 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट खोले गए.
- सरकार की प्रतिबद्धता के कारण विदेशी निवेश में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई.
- हमारी सरकार ने आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)