You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ये नोटबंदी नहीं देश बदली है: जयंत सिन्हा
- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा का दावा है कि नोटबंदी के मुद्दे पर देश की जनता केंद्र सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए नए भारत का निर्माण हो रहा है और लोगों को इसके बहुत फायदे मिलेंगे.
सिन्हा ने बीबीसी से फ़ेसबुक लाइव में कहा, "मैं इसे नोटबंदी नहीं कहता हूं. मैं कहता हूं कि ये नोट बदली है. ये देश बदली है. विमुद्रीकरण (डिमोनिटाइजेशन) 8 नवंबर को खत्म हो गया. अब हमारी अर्थव्यवस्था में रिमोनिटॉइजेशन हो रहा है "
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कदम उठाए हैं, उनसे देश में जो 'क्रांति और परिवर्तन' आ रहा है. वो बहुत एतिहासिक है और देश के लिए ज़रूरी भी है .
विपक्ष के विरोध के सवाल पर जयंत सिन्हा ने कहा, "इस मुद्दे पर विपक्ष के बयान गलत हैं. सबसे महत्वपूर्ण ये है कि जनता उनके साथ नहीं है. आप कहीं भी पूछिए आप नोटबदली के साथ हैं या नहीं? प्रधानमंत्री के साथ हैं या नहीं है? आपको 80-90 प्रतिशत लोग कहेंगे कि वो विपक्ष के साथ साथ नहीं हैं. प्रधानमंत्री और हमारी सरकार के साथ हैं. वो जानते हैं कि जो परिवर्तन आ रहा है, वो अच्छा है देश के लिए."
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को हो रही दिक्कत के सवाल पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग इस फ़ैसले के साथ हैं.
जयंत सिन्हा ने कहा, "शहरी क्षेत्रों में जो लोग 500-1000 रुपये में धंधा करते हैं. उन्हें थोड़ी तकलीफ हुई है. आज 2000 के नोट आ गए हैं. उन्हें पीओएस या मोबाइल वॉलेट की सुविधा मिल गई है. अड़चनें कम होती जा रही हैं."
हम जो नई अर्थव्यवस्था खड़ी कर रहे हैं, नए भारत का निर्माण कर रहे हैं,. इससे लोगों को बहुत फायदे मिलेंगे.
हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नोटबंदी पर भाजपा सरकार की निंदा करते हुए कहा था- "सरकार, यशवंत सिन्हा (जयंत सिन्हा के पिता) जैसे अनुभवी नेताओं से भी मशवरा ले सकती थी."
याद दिलाए जाने पर जयंत सिन्हा ने जवाब दिया, "इस तरह के मामले बेहद गोपनीय होते हैं और बड़े स्तर पर लिए जाते हैं. इसलिए जो फ़ैसला है वो सबके हित में ही हुआ है."
जयंत सिन्हा ने कहा कि इससे सरकार भ्रष्टाचार और कालाधन कम कर रही है, जो जाली नोट चलन में थे, जिनका प्रयोग ड्रग्स स्मगलिंग आतंकवाद के लिए किया जा रहा था, उनको भी कम किया जा रहा है. सरकार ने उस पर भी रोक लगा दी है. इसके जरिए टैक्स कलेक्शन को भी बढ़ावा मिल रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)