|
'फ़ाइल-शेयर' का जुर्माना 2.22 लाख डॉलर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के एक न्यायालय ने ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से संगीत की 'फ़ाइलें शेयर करने' यानि साझा करने के कारण एक महिला पर दो लाख 22 हज़ार डॉलर का जुर्माना लगाया है. उन्हें ये रक़म संगीत कंपनियों को भरने को कहा गया है. अमरीका में मिनेसोटा की 32 वर्षीय जेमी थॉमस ऐसी पहली महिला हैं जिन पर ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से 'फ़ाइल शेयर' करने का आरोप लगा और उन्होंने इसे कोर्ट में चुनौती दी. हर साल दुनिया भर में लाखों लोग गीत-संगीत की फ़ाइलें एक-दूसरे से साझा करते हैं. रिकॉर्ड कंपनियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियाँ उनकी कमाई के लिए गंभीर ख़तरा हैं. थॉमस पर 24 ख़ास गाने अन्य लोगों से साझा करने का आरोप है. 26 हज़ार मामले
जुर्माने की रक़म लाखों डॉलर हो सकती थी क्योंकि जेमी ने तकरीबन एक हज़ार सात सौ दो गाने 'शेयर' किए थे. इस मामले में जुर्माना भरने का आदेश तो सुना दिया गया है लेकिन अंतिम फ़ैसला अभी आना बाक़ी है. यदि जेम्मी थॉमस यह केस हार जाती हैं तो जेमी थॉमस को लगभग ढाई लाख डॉलर का नुकसान हो सकता है. उनके वकील ब्रायन टोडर ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि सज़ा सुनकर जेमी की आँखों में आँसू आ गए थे. उनके वकील का कहना है कि जेमी का गुज़ारा हर महीने मिलने वाले वेतन से होता है और इस आदेश के बाद उन्हें सारी ज़िंदगी अपना एक चौथाई वेतन जुर्माना के रूप में भरना पड़ सकता है. कंपनियों की तरफ़ से लड़ने वाले वकील रिचार्ड गैब्रियल ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि, "हमारी रिकॉर्डिंग्स को डाउनलोड करना और उसका वितरण करना ठीक नहीं है. इस सज़ा के बाद लोगों में निस्संदेह एक संदेश जाएगा." जिन लोगों के ख़िलाफ़ संगीत की फ़ाइलें साझा करने के आरोप हैं, उनके ख़िलाफ़ लगभग 26 हज़ार क़ानूनी मामले चल रहे हैं. अधिकतर अभियुक्त कंपनियों को कुछ हज़ार डॉलर का जुर्माना देकर मामला सुलझा लेते हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||