|
दो टन वज़नी बहुमूल्य मूर्ति चोरी गई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में चोरों ने एक संग्रहालय के अहाते में लगी 2.1 टन वज़न की बेशक़ीमती कांस्य प्रतिमा चुरा ली है. पुलिस को संदेह है कि हेनरी मूर निर्मित मूर्ति को, जिसकी क़ीमत 30 लाख पाउंड या 24 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई जाती है, कबाड़ में बेचने के लिए चुराया गया है. चोरी गई मूर्ति हार्टफ़ोर्डशैर काउंटी में हेनरी मूर फ़ाउंडेशन संग्रहालय के अहाते में लगी थी. हेनरी मूर फ़ाउंडेशन ने ग़ायब मूर्ति की सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित पुरस्कार देने की घोषणा की है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड दृश्यों के आधार पर कहा है कि 11 फ़ीट मूर्ति को चुराने के लिए गुरूवार शाम तीन चोरों का एक दल दो वाहनों के साथ आया था. एक वाहन क्रेन सुविधा वाला ट्रक था. ग़ायब मूर्ति हेनरी मूर कृत 'रिक्लाइनिंग' सिरीज़ की है और उसका निर्माण 1969-70 में किया गया था. पुलिस के डिटेक्टिव सार्जेंट ग्रेम स्मिथ ने कहा, "यह एक बेशक़ीमती मूर्ति है. हम इसे बरामद करने के लिए हेनरी मूर फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं." मशहूर शिल्पकार हेनरी मूर ने हार्टफ़ोर्डशैर स्थित संग्रहालय को अपनी अनेक कृतियाँ उपहार में दे दी थीं. | इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||