|
फ्रॉस्ट बनेंगे अल जज़ीरा के प्रेजेंटर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जाने-माने टीवी प्रेज़ेंटर डेविड फ्रॉस्ट अरबी न्यूज़ चैनल अल जज़ीरा के लिए काम करने जा रहे हैं. अल जज़ीरा अँगरेज़ी का एक नया समाचार चैनल शुरू कर रहा है, अगले वर्ष मार्च-अप्रैल महीने में इस नए चैनल की शुरूआत होगी, इसका नाम होगा अल जज़ीरा इंटरनेशनल. क़तर स्थित अल जज़ीरा के मुख्यालय ने कहा है कि डेविड फ्रॉस्ट उनके प्रमुख प्रसारकों में से एक होंगे. इस वर्ष मई महीने तक वे बीबीसी पर 'ब्रेकफास्ट विद फ्रॉस्ट' नाम का साप्ताहिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहे हैं. चैनल का कहना है कि सर डेविड इस नई ज़िम्मेदारी को लेकर 'बहुत उत्साहित हैं.' डेविड फ्रॉस्ट का कहना है, "अब तक मैंने टीवी पर जितना काम किया है, वह ब्रितानी और अमरीकी दर्शकों को ध्यान में रखकर किया है, अब भी हमारा ध्यान ब्रिटेन पर ही रहेगा लेकिन उत्साहजनक बात ये है कि पूरी दुनिया के लोगों के लिए प्रसारण करूँगा." बीबीसी के कार्यक्रम 'ब्रेकफास्ट विद फ्रॉस्ट' के 500 से अधिक अंक प्रसारित हो चुके हैं और इसे काफ़ी लोकप्रिय माना जाता था और इस कार्यक्रम में अक्सर बड़ी हस्तियाँ हिस्सा लेती थीं. अल जज़ीरा का कहना है कि "डेविड अकेले ऐसे प्रसारक हैं जिन्होंने अमरीका के पिछले सात राष्ट्रपतियों और ब्रिटेन के पिछले छह प्रधानमंत्रियों का इंटरव्यू किया है." अल जज़ीरा ने कहा है कि वे 24 घंटे का समाचार चैनल चलाना चाहते हैं और इसके लिए जो विश्व स्तर के लोग काम करेंगे उनमें फ्रॉस्ट अग्रणी हैं. अल जज़ीरा चैनल की शुरूआत 1996 में हुई थी और अरब देशों में यह बहुत लोकप्रिय है. अरब देशों के बाहर भी यह चैनल अल क़ायदा के विशेष संदेशों के प्रसारण की वजह से चर्चा में रहा है. डेविड फ्रॉस्ट 40 वर्षों से अधिक समय से टेलीविज़न प्रसारण कर रहे हैं. उनके 'ब्रेकफास्ट विद फ्रॉस्ट' कार्यक्रम ने अक्सर समाचारों की सुर्खियाँ भी बनाई है, बड़े नेताओं के साथ उनके इंटरव्यू में ऐसी बातें अक्सर निकल आती हैं जो मीडिया में हलचल पैदा कर देती हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||