|
'दुनिया का सबसे मंहगा घर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में उत्तरी सरे इलाक़े में बनाया गया अपडाउन कोर्ट नाम का घर अपने आप में ख़ास है और आजकल चर्चा में है. ख़ासियत ये है कि इस घर को दुनिया का सबसे मंहगा घर होने का ख़िताब दिया गया है. दुनिया के सबसे क़ीमती घरों की सूची में फ़ोर्ब्स डॉट कॉम ने इस घर को सबसे ऊपर रखा है. फ़ोर्ब्स ने कहा है कि ये घर बहुत ही शानदार है. ये 58 एकड़ में बना है और इसमें 103 कमरे हैं जिसमें 22 बेडरूम और बाथरूम शामिल हैं. इसके अलावा भूमिगत गराज और कई अस्तबल भी हैं. पास ही रेसिंग और पोलो के मैदान भी हैं. फ़ोर्ब्स के मुताबिक़ आसपास की इमारतों में विंडसर कैसल और एल्टन जॉन का घर है. व्यापार और वित्तीय विशेषज्ञों ने हर महाद्वीप में पाँच सबसे मंहगी संपत्तियों का सर्वेक्षण किया है.
मार्केटिंग एजेंट साविल्स एंड हैंपटन्स इंटरनैशनल ने अपडाउन कोर्ट को 19वीं सदी के बाद इंग्लैंड में बनी सबसे महत्वपूर्ण निजी इमारत बताया है. इस घर को वर्ष 2000 में बनाया गया. 70 के दशक में ये ज़मीन मिस्र के राजुकुमार सामी के पास थी. फ़ोर्ब्स की सूचीबद्ध सबसे मंहगे अमरीकी घर की तुलना में अपडाउन कोर्ट क़रीब पाँच करोड़ डॉलर मंहगा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||