|
देखिएः लाइव-8 का वीडियो प्रसारण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शनिवार दो जुलाई को ग़रीबी के बारे में ध्यान आकृष्ट करने के लिए दुनिया के 10 शहरों में संगीत समारोह हो रहे हैं. जापान से लेकर अमरीका तक में हो रहे इन समारोहों की शुरूआत जापान की राजधानी टोक्यों से हुई है. टोक्यो के अलावा पेरिस, रोम, बर्लिन, मॉस्को, फ़िलाडेल्फ़िया, जोहानसबर्ग और कनाडा के ओंटारियो शहर में भी समारोह हो रहे हैं. ब्रिटेन में लंदन के हाइड पार्क तथा एक और शहर कॉर्नवॉल में समारोह होने हैं. इन समारोहों में चोटी के गायक-संगीतकार हिस्सा ले रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||