|
ललाट किराये पर देने की पेशकश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में एक युवक ने विज्ञापन के लिए अपना ललाट किराये पर देने की घोषणा की है. इंटरनेट पर अनेक लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है. ओमाहा के 20 वर्षीय एंड्रयू फ़िशर ने नीलामी वेबसाइट ईबे पर कहा है कि सबसे ज़्यादा बोली लगाने वाले को वह अपना ललाट एक महीने के लिए किराये पर दे देंगे. उन्होंने कहा कि है उनके ललाट पर अस्थाई गोदना या टैटू से किसी ब्रांड का नाम या लोगो बनाया जा सकेगा. फ़िशर ने बीबीसी को बताया, "मैं अपनी ख़ुद की चीज़ बेच रहा हूँ जो 30 दिन बाद फिर मेरे पास होगी." अभी तक 40 से ज़्यादा लोग विज्ञापन के लिए फ़िशर की ललाट पर बोली लगा चुके हैं. सोमवार तक 322 डॉलर की बोली लगाई जा चुकी थी. फ़िशर ने बताया, "सबसे ऊँची बोली लगाने वाला व्यक्ति हमें ललाट पर उकेरने के लिए टैटू डिज़ायन भेजेगा या मुझे किसी टैटू पार्लर में ले जाकर उनके ललाट पर अस्थाई गोदना गुदवा सकेगा. यह कुछ भी हो सकता है- कंपनी का नाम, इंटरनेट वेबसाइट का नाम या फिर कोई लोगो." हालाँकि उनका कहना है कि वह स्वास्तिक के निशान जैसे किसी विवादास्पद लोगो के लिए राज़ी नहीं होंगे. इसी तरह फ़िशर किसी अश्लील वेबसाइट या 'सिर्फ वयस्कों के लिए' चीज़ें बेचने वाली कंपनी के विज्ञापन भी स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने अपने विज्ञापन में लिखा है कि यह एक अनूठा विज्ञापन देने और इतिहास का हिस्सा बनने का बेहतरीन मौक़ा है. फ़िशर ने कहा कि जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वह अपने कॉलेज की फीस चुकाने में करेंगे. वह ग्राफ़िक डिज़ायन का कोर्स कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||