|
सहगल की तस्वीर उकेरे हुए सिक्के | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सहगल के एक और दीवाने हैं चंडीगढ़ के एसके शर्मा. वे अपनी संस्था, इंवायरमेंट सोसायटी ऑफ़ इंडिया के माध्यम से कई बरसों से सहगल की स्मृति में कार्यक्रम करते रहे हैं. वे बताते हैं कि उनकी संस्था साल में दो बार, सहगल जन्मतिथि और पुण्यतिथि पर सहगल पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करती है. सहगल जन्म-शताब्दी पर उन्होंने सहगल पर चाँदी के तीन सिक्कों का एक सेट जारी किया है. 10 ग्राम, 20 ग्राम और 30 ग्राम के तीन सिक्कों के इस सेट में से दो सिक्कों में सहगल की तस्वीर उकेरी गई है और तीसरे में 'सूरदास' की भूमिका वाली तस्वीर है. बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वे चाहते थे कि सहगल जैसे महान गायक की जन्म शताब्दी पर उनके प्रेमियों को कुछ अलग सा तोहफ़ा दिया जाए. उन्होंने बताया कि इस सेट का मूल्य एक हज़ार है. उनकी संस्था प्रयास कर रही है कि देश के सभी बड़े शहरों में सहगल के नाम पर एक सड़क हो. उनका कहना है कि दिल्ली और कोलकाता में तो यह हो चुका है और मुंबई में इसके लिए प्रयास जारी है. इसके अलावा संस्था सितंबर मे लाहौर के मिंटो पार्क में भी सहगल पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जहाँ सहगल ख़ुद जाकर कार्यक्रम कर चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||