BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 अप्रैल, 2004 को 17:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत पर केंद्रित पत्रिका 'फ़्रांसीसी' में
इंडस पत्रिका का उदघाटन
फ़्रांस में भारत की राजदूत सावित्री कुनाडी ने किया पत्रिका का उदघाटन
दुनिया भर के फ्रांसीसी बोलने वाले 53 देशों के रहने वालों को भारत की अब एक नई तस्वीर दिखेगी.

फ्रांस की एक मीडिया कंपनी मीडिया-इंडिया ने 'इंडस' नाम की एक मासिक पत्रिका शुरू की है.

इंडस इन देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों और भारत प्रेमियों को भारत की ताज़ा ख़बरें देगी.

फ्रांस में भारत की राजदूत सावित्री कुनाडी ने पेरिस में हुए एक बड़े कार्यक्रम में इंडस का उदघाटन किया. उन्होंने मीडिया-इंडिया की पहल का स्वागत किया.

कुनाडी ने कहा, "फ्राँस में भारत के बारे में न तो सही न ही उपयुक्त समाचार उपलब्ध है. ऐसी स्थिति में हमें मीडिया-इंडिया की इस पहल का स्वागत और समर्थन करना चाहिए क्योंकि उनकी पत्रिका इस स्थिति में कुछ बदलाव लाने की कोशिश करेगी."

आवाज़

मीडिया इंडिया के अनुसार इंडस भारत की आवाज़ बनकर दुनिया भर के फ्राँसीसी बोलने वाले देशों में जाएगी.

 इंडस के पहले अंक को देखकर लगता है कि इसमें वह सब कुछ है जो भारत की एक सच्ची छवि में होनी चाहिए
फ़्रांस में भारतीय राजदूत सावित्री कुनाडी

इंडस के संपादक रणवीर नायर ने कहा, "मैं पिछले छह वर्षों से फ्रांस में रह रहा हूँ, इस दौरान मैनें यह देखा कि भारत की छवि फ्रांस और निकट के देशों में बहुत ही कमज़ोर और ग़लत थी."

फ़्रांस में भारत की राजदूत सावित्री कुनाडी ने कहा "इंडस के पहले अंक को देखकर लगता है कि इसमें वह सब कुछ है जो भारत की एक सच्ची छवि में होनी चाहिए. इस पत्रिका से फ्रांसीसी बोलने वाले देश के लोगों को भारत से विभिन्न तरह के समाचार मिलेंगे, चाहे वो नई तकनीक हो, आईटी हो, राजनीति, सिनेमा और संस्कृति हो."

मीडिया इंडिया की पहल का स्वागत फ्राँसीसी सरकार ने भी किया है.

भारत में फ्रांस के राजदूत डोमिनिक गिरार्ड ने इंडस के पहले अंक में अपने एक लेख में इस पत्रिका के शुरू किए जाने का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा कि ये पत्रिका भारत और फ्रांस के आपसी संबंधों को भी बढ़ावा देगी और फ्राँस में रहने वालों को भारत के एक नए पहलू से अवगत कराएगी.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>