|
सर पीटर उस्तीनोफ़ का निधन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में पैदा हुए जाने-माने अभिनेता और निर्देशक सर पीटर उस्तीनोफ़ का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. सर पीटर अस्तीनोफ़ के एजेंट ने स्विटज़रलैंड में उनकी मृत्यु हो जाने की पुष्टि की है. उन्होंने स्पार्टेकस, डैथ ऑन द नाइल, लोगैन्स रन जैसी फ़िल्मों और की टीवी कार्यक्रमों में अभिनय किया. उन्होंने पहले नाटक में अभिनय केवल 18 साल की उम्र में किया और लगभग साठ साल अभिनय करते रहे. उन्होंने जब पहली बार फ़िल्म निर्देशन किया तो उनकी उम्र केवल 24 साल थी. उन्होंने दो बार सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार जीता और कई फ़िल्मों का निर्देशन किया. उन्हें कई भाषाओं का भी ज्ञान था. उनके एजेंट ने बीबीसी को बताया, "उनका जीवन और दुनिया को देखने का जो नज़रिया था वह बहुत कम लोगों का होता है." उनका कहना था कि बहुत लोग ये भूल जाते हैं कि उस्तीनोफ़ बेहतरीन लेखक भी थे और उनके स्क्रीनप्लेज़ के लिए उन्हें 'राइटर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका' ने दो बार मनोनीत किया." संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस बुट्रोस घाली ने कहा, "वे संयुक्त राष्ट्र के पहले कुछ दूतों में से एक थे." निर्देशक माइकल विन्नर ने कहा, "वे पचास साल से ज़्यादा मेरे दोस्त रहे. वे सबका बहुत ध्यान रखते थे और दूसरों के लिए बहुत समय निकालते थे." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||