BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 जनवरी, 2004 को 21:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रीति ज़िंटा लिखेंगी बीबीसी ऑनलाइन के लिए
बीबीसी ऑनलाइन के लिए लेखन
प्रीटि ज़िंटा, कौशिक बासु, रोहित बृजनाथ और अहमद राशिद

दक्षिण एशिया के कुछ मशहूर नाम अब बीबीसी ऑनलाइन के लिए नियमित रूप से लिखने जा रहे हैं और इनमें एक नाम मशहूर अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा का भी है.

दिल चाहता है, कोई मिल गया, कल हो ना हो जैसी फ़िल्मों की अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा बीबीसी ऑनलाइन के लिए लिखने की बात पर काफ़ी उत्साहित महसूस करती हैं.

वह ख़ासतौर से इस विचार से उत्साहित हैं कि वे अपने उदगारों को अब एक औपचारिक जामा पहना सकेंगी और बीबीसी जैसे बैनर पर उनके इन उदगारों को जगह मिलेगी.

लिखने का बेहतरीन मौक़ा

प्रीति ज़िंटा महीने में एक बार बीबीसी ऑनलाइन के लिए लिखेंगी और उनकी क़लम ख़ासतौर से सिनेमा और मनोरंजन से लेकर बॉलीवुड में महिलाओं के बारे में लिखेगी.

नियमित रूप से लिखने के इस विचार को औपचारिक रूप दिए जाने के बाद प्रीति ज़िंटा का कहना था, "यह स्तंभ मेरे लिए बहुत दिलचस्प और एक बिल्कुल ही नई चीज़ होगा."

"यह स्तंभ विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करने का एक बेहतरीन ज़रिया होगा. इसमें बहुत मज़ा आएगा क्योंकि मैं बहुत बोलती भी तो हूँ."

बीबीसी के बारे में प्रीति ज़िंटा का कहना था, "मैं ख़बरों और विचारों के लिए बीबीसी रेडियो सुनती और टेलीविज़न देखती रही हूँ. मैं बीबीसी को दुनिया भर में सबसे ज़्यादा भरोसेमंद और प्रामाणिक समाचार देने वाली संस्था मानती हूँ.

बड़े नाम

प्रीति ज़िंटा के अलावा कुछ और बड़े नाम भी बीबीसी ऑनलाइन के लिए लिखने वाले हैं.

उनमें प्रमुख हैं - प्रख्यात पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता और टिप्पणीकार अहमद राशिद, जाने-माने आर्थिक विशेषज्ञ कौशिक बासु और मशहूर खेल लेखर और पत्रकार रोहित बृजनाथ.

अहमद पाकिस्तान मानवाधिकार अधिकारों के संरक्षण के लिए सक्रिय हैं और वे की किताबें लिख चुके हैं.

पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान मामलों पर उनकी ख़ास पकड़ है. वह दक्षिण एशिया में राजनीतिक और सुरक्षा मुद्दों पर नियमित स्तंभ लिखेंगे.

कौशिक बासु आर्थिक विषयों पर लिखेंगे. बासु अमरीका और ब्रिटेन के कई विश्वविद्यालयों में अर्थ शास्त्र पढ़ा चुके हैं.

वह शोध के सिलसिले में अनेक स्थानों पर यात्रा कर चुके हैं और की किताबें भी लिख चुके हैं.

रोहित

रोहित बृजनाथ भारत के मशहूर खेल पत्रकारों और लेखकों में से एक हैं और वे खेलों पर पिछले 17 वर्षों से लिख रहे हैं.

वह ओलंपिक, एशियाई, विश्व कप क्रिकेट, टेनिस की ग्रांड स्लैम प्रतियोगिताओं के अलावा बहुत सी बड़ी खेल प्रतियोगिताओं की रिपोर्टिंग कर चुके हैं.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>