|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टोनी ब्लेयर कार्टून फ़िल्मों की तरफ़
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर अब कार्टून फ़िल्मों में क़दम रख रहे हैं. इस रविवार वे अमरीका के लोकप्रिय कार्टून धारावाहिक "सिम्पसंस" में नज़र आएँगे. 'सिम्पसंस' एक काल्पनिक अमरीकी शहर स्प्रिंगफ़ील्ड में बसे सिम्पसन परिवार की कहानी है. इस धारावाहिक को लगभग 70 देशों में देखा जाता है. ब्लेयर इसके जाने-माने प्रशंसकों में से एक हैं और उन्होंने अप्रैल में इसके लिए रिकॉर्डिंग की. इस अंक में होमर सिम्पसन और उनका परिवार लंदन घूमने पहुँचे हैं. प्रधानमंत्री ब्लेयर के साथ चाय पीने के अलावा ये परिवार कई और कारनामे दिखाता है. ब्लेयर इस धारावाहिक में मेहमान कलाकार की भूमिका निभानेवाले पहले राजनेता हैं.
इससे पहले 'सिम्पसंस' में पॉप कलाकार एल्टन जॉन और पॉल मैककार्टनी शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा वैज्ञानिक स्टीफ़न हॉकिंग भी इसमें नज़र आ चुके हैं. भारतीय पात्र भी भारत के लिए रोचक बात ये है कि इस धारावाहिक में एक भारतीय परिवार भी है. अपु, उनकी पत्नी मंजुला और उनके भाई संजय इस परिवार का हिस्सा हैं. ये तीनों मिल कर क्विक ई-मार्ट नाम की एक दुकान चलाते हैं. इनकी कोशिश रहती है कि पूरब और पश्चिम के अंतर को नए उत्पादों के ज़रिए कम किया जाए. इन उत्पादों में 'हॉट डॉग' का शाकाहारी विकल्प 'तोफ़ू डॉग' शामिल है. लेकिन स्प्रिंगफ़ील्ड के लोग और सिम्पसन परिवार इन उत्पादों के बारे में उत्साहित नहीं दिखते. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||