BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 नवंबर, 2003 को 03:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेहतरीन दाढ़ी-मूँछों का मुक़ाबला
दाढ़ी मूँछों की प्रतियोगिता
दाढ़ी मूँछों पर होता है प्रतिभागियों में से विजेता का फ़ैसला

दाढ़ी-मूँछें अगर बेहतरीन तरीक़े से और अलग-अलग डिज़ायनों में रखी जाएँ तो वो आपको सम्मान भी दिला सकती हैं.

अमरीका के नेवाडा राज्य में वर्ष 2003 की 'वर्ल्ड बियर्ड ऐंड मुस्टैश चैंपियनशिप' यानी विश्व दाढ़ी और मूँछ प्रतियोगिता आयोजित हो रही है.

इस प्रतियोगिता में भाग्य आजमाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहाँ जुटने भी लगे हैं.

प्रतियोगिता को सात वर्गों में बाँटा गया है और कुल मिलाकर पहला पुरस्कार उसको जाएगा जिसके चेहरे के बाल सबसे ख़ूबसूरत ढँग के होंगे.

ये प्रतियोगिता हर दो साल बाद आयोजित की जाती है और दुनिया भर के कम से कम नौ देशों के दाढ़ी-मूँछों से जुड़े क्लब इसे समर्थन देते हैं.

अभी इसका विश्व ख़िताब जर्मनी के विली शेवेलियर के पास है जिन्होंने 2001 में ये ख़िताब अपनी शानदार दाढ़ी की बदौलत जीता था.

इस साल की ख़िताबी दौड़ में 100 विदेशी प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की संभावना है.

दाढ़ी मूँछों की प्रतियोगिता
इस बार 17 वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता

पहली बार ये आयोजन अमरीका में हो रहा है.

अब तक अमरीका के लिए सिर्फ़ ब्रूस रो ने ही ये ख़िताब जीता है और वह एक बार फिर इस बार भाग्य आजमाने जा रहे हैं.

उनके साथ ही ब्रिटेन के टेड सेडमैन भी होंगे जिनका नाम सबसे लंबी मूँछों के लिए 'गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में है.

विजेता का फ़ैसला निर्णायकमंडल करेगा जिसमें नेवाडा के सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस डेब्रा एगोस्टी और कार्सन शहर के मेयर रे मासायको भी शामिल होंगे.

प्रतिभागी सैकड़ों लोगों के सामने अपनी दाढ़ी-मूँछों का प्रदर्शन करेंगे.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>