|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यीशू की भूमिका करने वाले पर बिजली गिरी
मेल गिब्सन की विवादास्पद फ़िल्म 'द पैशन ऑफ़ क्राइस्ट' में यीशूमसीह की भूमिका कर रहे जिम कैविज़ेल पर बिजली गिरी है. रोम के पास एक इलाक़े में यह हादसा उस समय हुआ,जब इस फ़िल्म की शूटिंग हो रही थी. कैविज़ेल के साथ-साथ फ़िल्म के सहायक निदेशक जैन मिकेलिनी को भी चोट लगी है, लेकिन चोटें गंभीर नहीं हैं. दूसरी बार इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दूसरी बार मिकेलिनी पर बिजली गिरी है. इटली के मटेरा में फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मिकेलिनी की छतरी पर बिजली गिरी, जिसके कारण उनकी उंगलियाँ जल गईं.
दूसरी बार फ़िल्म के सेट पर बिजली गिरने के बारे में फ़िल्म के निर्माता स्टीव मैकवीटी ने ट्रेड अख़बार वेराइटी को बताया, "मैं दोनों से 100 फ़ीट दूर था, जब ये हादसा हुआ. बाद में मैंने कैविज़ेल के कानों से धुँआ निकलता देखा." 'द पैशन ऑफ़ क्राइस्ट' यीशूमसीह के जीवन के आख़िरी 12 घंटों पर आधारित है. इसका निर्देशन मेल गिब्सन कर रहे हैं और उन्होंने लेखन में भी योगदान दिया है. अगले साल के शुरू में ही फ़िल्म के रिलीज़ होने की उम्मीद है, लेकिन इसके पहले से ही यह विवादों में आ गई थी. अमरीका में रहने वाले यहूदी लोगों ने इस फ़िल्म पर अपनी आपत्ति जताई और कहा कि फ़िल्म ख़तरनाक है और इसमें यहूदियों को नकारात्मक ढंग से पेश किया गया है. पहले इस फ़िल्म का नाम था 'द पैशन', लेकिन मीरामैक्स ने इस शीर्षक पर आपत्ति जताई और कहा कि उसने पहले ही अपने एक प्रोजेक्ट के लिए इस शीर्षक को कॉपीराइट करा लिया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||